25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुरहाट हिंसा के बाद बर्दवान में मॉब लिंचिंग, जिस्मफरोशी का विरोध करने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में जिस्मफरोशी का विरोध करने पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार रात जिले के कटवा के जगदानंदपुर इलाके की है.

बर्दवान/पानागढ़ : पश्चिम बंगाल में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सोमवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में भड़की हिंसा के बाद गुरुवार की देर रात बर्दवान जिले के कटवा में जिस्मफरोशी का विरोध करने पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मरने वाले व्यक्ति की मिहिर पंडित के रूप में पहचान की गई है. बताया जाता है कि इस हत्याकांड में एक महिला भी शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में जिस्मफरोशी का विरोध करने पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार रात जिले के कटवा के जगदानंदपुर इलाके की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिहिर पंडित के रूप में की गई है. मिहिर पंडित कटवा एक नंबर प्रखंड के नलहाटी गांव के निवासी थे. पीड़ित परिवार के मुताबिक हत्या में तुकी पंडित नाम की महिला भी शामिल है. 

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुकी पंडित अपने घर में जिस्मफरोशी समेत अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त थी. उनके घर में कथित तौर पर दिन-रात अन्य स्थानों से पुरुषों द्वारा आना जाना था. पड़ोसी मिहिर पंडित और शिबू पंडित समेत कई स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध किया था. बताया जाता है कि मिहिर पंडित के प्रतिवाद से महिला नाराज थी.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, गुरुवार की देर रात महिर पंडित पास के गांव में लगे झूले मेले से घर लौट रहे थे. तभी मिहिर पंडित पर हमला कर दिया गया. इस घटना में प्रशांत महलदार, सोमनाथ मांझी और कई अन्य शामिल बताया जा रहा है. कथित तौर पर हमलावरों की पिटाई से बचने के लिए मिहिर पंडित ने पास ही एक चानाचूर कारखाने में शरण ली, लेकिन हमलावर वहां भी घुस गए. मिहिर पंडित को जमीन पर पटक दिया गया और रॉड, डंडे आदि से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गयी. इसके बाद हमलावर मिहिर का शव वहीं छोड़कर फरार हो गए.

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर गई और मिहिर पंडित का शव बरामद किया. कटवा पुलिस ने मृतक के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमलावर तुकी पंडित, प्रशांत महलदार और सोमनाथ मांझी नाम के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस विभिन्न सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर घटना की जांच कर रही है.

Also Read: योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 28 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ

मिहिर पंडित की बहन पम्पा पंडित ने कहा कि तुकी पंडित नाम की महिला लड़कों के साथ गंदा काम करती है. मेरे बड़े भाई और पड़ोसियों ने इसका विरोध किया था. रात में जब बड़े भाई मिहिर पंडित मेला देख कर घर लौट रहे थे, तो उन्हें अकेला पाकर बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हम चाहते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें