रामगढ़ में ठगी का आरोप लगा ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस
जयधन उसके झांसे में आ गये और अपने पारा शिक्षक पुत्र को बचाने के लिए उसे 22 हजार रुपये दे दिये. शमशाद पैसा लेकर फुलवरिया टोला स्थित स्कूल की ओर न जाकर मारंगमरचा की ओर जाने लगा
रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में मंगलवार शाम ग्रामीणों ने ठगी के आरोप में शमशाद को पीट-पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी शमशाद अंसारी (45 वर्ष) होन्हे के नव प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया टोला में कार्यरत सहायक शिक्षक रामकुमार महतो के घर सिकनी पहुंचा. उसने शिक्षक के पिता जयधन महतो से कहा कि आपका पुत्र रामकुमार महतो स्कूल में लड़की के साथ पकड़ा गया है. उसे बचाना चाहते हैं, तो 22 हजार रुपये दें.
जयधन उसके झांसे में आ गये और अपने पारा शिक्षक पुत्र को बचाने के लिए उसे 22 हजार रुपये दे दिये. शमशाद पैसा लेकर फुलवरिया टोला स्थित स्कूल की ओर न जाकर मारंगमरचा की ओर जाने लगा. इस पर ग्रामीणों को शक हुआ. वहीं दूसरी ओर शमशाद भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शमशाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शमशाद का घर घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर है.
शमशाद पर पहले से धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज थे
घटना की सूचना मिलने पर एसपी पीयूष पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि शमशाद पर अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के क्रम में ही उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ. पुलिस इस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.