Loading election data...

Mob Lynching: झारखंड में डायन कहकर भीड़ ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

Jharkhand News, Mob Lynching, Giridih News, Mob Kills Woman: झारखंड के गिरिडीह जिला में एक महिला को डायन बताकर पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी. 30 साल की गीता देवी अपने भाई के साथ सोमवार (17 अगस्त, 2020) को दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर (ससुराल) आयी थी. जैसे ही गीता देवी (30) गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के खेसनरो गांव पहुंची, डायन का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर और धारदार कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 7:17 PM

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला में एक महिला को डायन बताकर पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी. 30 साल की गीता देवी अपने भाई के साथ सोमवार (17 अगस्त, 2020) को दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर (ससुराल) आयी थी. जैसे ही गीता देवी (30) गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के खेसनरो गांव पहुंची, डायन का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर और धारदार कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.

मायके से ससुराल लौटी गीता देवी को उसके पड़ोसियों, जिसमें मुंशी महतो, कालिका कुमारी, सपना देवी, मंजू देवी, मालती देवी, दिलीप यादव, सुनीता देवी, कपिल यादव और धनराज यादव शामिल थे, ने रास्ते में ही रोक लिया. गीता अपने घर घर जाने के लिए बढ़ी, तो हथियार से लैस इन लोगों ने एक साथ इस महिला और उसके भाई पर हमला कर दिया.

आरोपियों ने पहले गीता को लाठियों से दम भर पीटा. इसके बाद उसके सिर पर धारदार कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी. गीता के भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, तो पड़ोसियों ने उसे भी पीट दिया. हल्ला सुनकर गीता की सास उसे बचाने आयी, तो वहां मौजूद भीड़ ने उसकी भी पिटाई कर दी. बताया गया है कि आरोपियों ने गीता के भाई और सास को लाठियों से बुरी तरह से पीटा.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand Live Update: 23,334 हुई राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या, संक्रमण से अब तक 247 की मौत

पड़ोसियों की भीड़ की पिटाई में गीता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. उसकी सास और उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांवा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस जब वहां पहुंची, उस वक्त गीता देवी की पिटाई करने वाले तमाम लोग लाठी-डंडों के साथ वहां मौजूद थे.

पुलिस ने बताया कि खेसनरो गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी गीता देवी को पहले भी पड़ोसियों ने डायन कहकर प्रताड़ित किया था. वहीं, गीता के पति का आरोप है कि डेढ़ साल पहले एक झूठे केस में फंसाकर उसकी पत्नी को उसके ही एक पड़ोसी ने जेल भेज दिया था. इसको लेकर काफी विवाद चल रहा है. गांवा थाना की पुलिस को पूरी घटना की जानकारी है, लेकिन पुलिस ने कभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

Also Read: झारखंड हाइकोर्ट के फैसले से टेरर फंडिंग के आरोपियों की अंतरिम राहत 10 सितंबर तक बढ़ी

मनोज ने बताया कि सोमवार को उसकी पत्नी गीता अपने भाई के साथ मायके से लौट रही थी. घर के समीप ही आरोपियों ने उसकी पत्नी गीता देवी और उसके साले को रोक लिया. उनके घर पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर और फिर धारदार कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version