झारखंड: पूर्वी सिंहभूम के 10 प्रखंडों में शुरू हुई मोबाइल एंबुलेंस सेवा, एंबुलेंस के चालक का नाम व नंबर जारी
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 प्रखंडों में मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एंबुलेंस का नंबर, चालक का नंबर और नाम जारी किया गया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
जमशेदपुर: हंस फाउंडेशन द्वारा मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है. उपायुक्त ने पिछले दिनों हरी झंडी दिखाकर मोबाइल एंबुलेंस को रवाना किया था. जिला प्रशासन ने प्रखंडवार एंबुलेंस का नंबर, चालक का नंबर और नाम जारी किया है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी एवं संबंधित प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को आपसी समन्वय के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वर्तमान में जिले के दस प्रखंडों में मोबाइल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
10 ब्लॉक में मोबाइल एंबुलेंस सेवा
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 प्रखंडों में मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एंबुलेंस का नंबर, चालक का नंबर और नाम जारी किया गया है. वर्तमान में जिले के दस प्रखंडों में मोबाइल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
Also Read: झारखंड: बेकार जमीन पर छायी हरियाली, आम और सब्जी की जैविक खेती से जीवन संवार रहे चंद्रमोहन
प्रखंडवार एंबुलेंस की सूची
1. JH05 DK-3009- (चालक) प्रदीप गौर- 7667073557- पोटका एवं डुमरिया
2. JH05 DK 2040- (चालक) संजय प्रसाद- 8651772381- पटमदा एवं बोड़ाम
3. JH05 DK-2906- (चालक) वृकेश कुमार- 9060430221- घाटशिला एवं मुसाबनी
4. JH05 DK 6660- (चालक) राजेश सिंह- 9031385833- धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा
5. JH05 DK-2020- (चालक) अंकित गुरूंग- 7033748937- बहरागोड़ा एवं चाकुलिया