Bihar News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए मोबाइल चोरी के आरोप में एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किशोर के स्वीकरोक्ति बयान पर पुलिस ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव के एक किराए के घर से 20 मोबाइल भी बरामद किया है, जबकि पकड़ाए किशोर के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. इसके साथ ही तीन मोबाइल चार्जर,एक पावर बैंक,पांच आधार कार्ड व एक एटीएम भी बरामद किया गया है .
बताया जाता है कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के किशन टोला निवासी संजय चौधरी का मोबाइल भखरुआं बाजार रोड में चुराकर भागते समय शुक्रवार को उक्त किशोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मोबाइल चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किशोर और उसके गिरोह के अन्य सदस्य झारखंड के साहेबगंज जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. गिरोह में दो नाबालिग सदस्य भी हैं ,जिसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली द्वारा स्वयं टंकित आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज किया गया है. पकड़े गये बालक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वे छह की संख्या में रोहतास जिले के बिक्रमगंज के धारूपुर में किराए के फ्लैट में एक रूम लेकर रहते हैं और विभिन्न जगहों से पॉकेटमारी या झपट्टा मारी की गई मोबाइल को एकत्र कर रखते हैं.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक व कार की भीषण टक्कर, झारखंड में तैनात सैप जवान की मौत
इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उसके किराए के मकान में छापेमारी कर 20 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया. गिरफ्तार किशोर ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में औरंगाबाद ,पटना, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों पर घूम -घूम कर मोबाइल पॉकेटमारी एवं झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की बात को स्वीकार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किशोर को बाल सुधार सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष के बयान पर दो नाबालिग किशोरों के साथ -साथ गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है. अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई व छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है.
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे सब इंस्पेक्टर राज मोहन सिंह ,सिपाही नीरज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार और रजनीश कुमार शामिल रहे.वहीं, सूत्रों ने बताया कि मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये किशोर ने पुलिस के समक्ष कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं,जिससे मोबाइल चोरी की कई घटनाओं का उद्भेदन होने की संभावना है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे.
(इनपुट:औरंगाबाद से सुजीत सिंह)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan