Jharkhand News: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग में रविवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों को सरकार से अपेक्षित मांग रखने एवं पूर्व की भांति लागू सेवा जो तत्काल विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है उसे दोबारा लागू करने संबंधी पांच बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
स्थायीकरण की मांग
बैठक में बताया गया कि जेएसएलपीएस के कर्मियों का परिवार समूह बीमा संस्थान के एचआर मैन्युअल में दिया गया है, लेकिन पिछले तीन माह पूर्व ही बीमा खत्म हो गया है. इसके बावजूद अब तक रिन्यूअल नहीं किया गया. वहीं, जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों को ग्रामीण विकास विभाग में स्थायी करने की मांग की गयी.
जेएसएलपीएस में आंतरिक पदोन्नति की मांग
बैठक में मांग रखी गयी कि जिस प्रकार जेएसएलपीएस के स्तर सात और आठ के कर्मियों का वेतन पुनर्संरचना हुआ है, उसी तरह स्तर पांच और छह के कर्मचारियों का वेतन पुनर्संरचना किया जाय. इसके अलावा जिस प्रकार अन्य विभागों में विभाग के अंदर आंतरिक परीक्षा लेकर पदोन्नति किया जाता है, उसी प्रकार जेएसएलपीएस में भी आंतरिक पदोन्नति हो.
Also Read: गिरिडीह : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी, सरकारी टीचर पर लगा आरोप
सैकड़ों की संख्या में आजीविका कर्मी थे उपस्थित
वहीं, बताया गया कि जेएसएलपीएस के कर्मियों पर कार्य का अत्याधिक दबाव है. इससे कर्मी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं. बैठक में अत्याधिक कार्य के दबाव को कम करने की मांग की गयी. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व संगठन मंत्री रामविलास सिंह, झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष सह झारखंड राज्य अराजपत्रित महासंघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, राज्य सचिव मो ताहिर आलम, राज्य कोषाध्यक्ष सुदीप कुमार गुप्ता, राज्य मीडिया प्रभारी अंशुमान कुमार साहा, राज्य लीगल एडवाइजरी समिति के सदस्य भास्कर महापात्रा, राजपति महतो, दीपक कुमार सिंह, पीयूष रंजन, विनय कुमार, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, जानकी, अंजनी, अनिल, अमरदीप, चंदन के साथ उत्तरी छोटानागपुर के सभी सात जिले हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, चतरा और गिरिडीह से 600 आजीविका कर्मचारी मौजूद थे.