झारखंड: कोरोना से निबटने की तैयारियों को लेकर अस्पतालों में आज मॉकड्रिल, यहां शुरू होगी थर्मल स्क्रीनिंग

सोमवार को एसएनएमएमसीएच, सदर, सेंट्रल, रेलवे अस्पताल समेत जिले के 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 21 निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 1:25 AM
an image

धनबाद: देश में कोरोना के बढ़ते मामले व इससे निबटने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सोमवार को जिले में 33 सरकारी व निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन होगा. रविवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आयोजित ऑनलाइन बैठक में सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त संदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल, प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एसएनएमएमसीएच में दिन के 10.30 बजे मॉकड्रिल होगा. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में दोपहर एक बजे तक मॉकड्रिल पूरा करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है.

12 सरकारी व 21 निजी अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

सोमवार को एसएनएमएमसीएच, सदर, सेंट्रल, रेलवे अस्पताल समेत जिले के 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 21 निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी. इस दौरान कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों व एंबुलेंस की उपलब्धता और परीक्षण क्षमता, आवश्यक दवा, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि की जांच की जायेगी.

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश

कोविड को लेकर रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर केरल, कर्नाटक, दिल्ली आदि राज्यों में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे है. ऐसे में जरूरी है कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाये. कोरोना के लक्ष्ण पाये जाने पर यात्रियों की कोविड जांच करना सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया है.

कोरोना जांच के लिए उपलब्ध कराया जायेगा री-एजेंट किट

एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायलॉजी विभाग में कोरोना जांच के लिए री-एजेंट किट सीमित है. वर्तमान में माइक्रोबायलॉजी विभाग में 400 से 500 लोगों के जांच के लिए किट मौजूद है. बैठक के दौरान इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही री-एजेंट जांच किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को किट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version