इस मॉडल ने साजिद खान पर लगाया शोषण का आरोप, बोलीं- ‘हाउसफुल’ में रोल देने के बहाने रखी थी ऐसी घटिया शर्त
model paula accuses sajid khan of harassment he asked me to strip in front of him bud: साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के तहत कई चर्चित लोगों के नाम सामने आये. इस कैंपेन के तहत कई लड़कियों ने साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साजिद खान पर दो से ज्यादा लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाये थे. अब मॉडल ने पाउला ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का संगीन आरोप लगाया है.
साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के तहत कई चर्चित लोगों के नाम सामने आये. इस कैंपेन के तहत कई लड़कियों ने साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साजिद खान पर दो से ज्यादा लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाये थे. अब मॉडल ने पाउला ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का संगीन आरोप लगाया है. पाउला ने बताया कि जब वह 17 साल की थीं तो फिल्म हाउसफुल में रोल देने के लिए साजिद खान ने उन्हें अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा था.
पाउला ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,’ जब मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था बहुत से लोगों ने साजिद खान के खिलाफ बोला था, लेकिन मैं उस वक्त हिम्मत नहीं दिखा सकी थी क्योंकि दूसरे एक्टर्स की तरह मेरा कोई गॉड फादर नहीं है. मुझे अपने परिवार के लिए कमाना पड़ रहा था इसलिए मैं चुप रही.’
उन्होंने आगे कहा,’ अब मेरे पेरेंट्स साथ नहीं हूं. मैं अपने लिए कमा रही हूं. अब मैं हिम्मत कर बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी तब साजिद खान ने मेरा शोषण किया था. वह मुझसे गंदी बातें किया करते थे. वह मुझे छूने की कोशिश करते थे. उन्होंने मुझे फिल्म हाउसफुल में रोल देने के लिण् अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा. उन्होंने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा यह तो भगवान ही जानता है.’
Also Read: क्या इस वजह से रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में खुलकर सामने आईं शिबानी दांडेकर
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं किसी के कहने पर अब सामने नहीं आई हूं. मुझे एहसास हुआ कि यह कितनी बुरी तरह से असर डालता है. तब मैं एक बच्ची थी और इसे लेकर कुछ भी बोल नहीं पाई थी लेकिन अब बहुत हुआ. उसे जेल में होना चाहिए. कास्टिंग काउच के लिए नहीं बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी. अब मैं रुकने वाली नहीं हूं. गलत होगा अगर मैं चुप रही तो.’
बता दें कि आरोपों के बाद साजिद ने खुद को ‘हाउसफुल 4’ से अलग कर लिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, मेरे ऊपर लगे आरोपों और मेरे परिवार, मेरे निर्माताओं और मेरी फिल्म हाऊसफुल 4 के कलाकारों पर बनाये जा रहे दबाव के मद्देनजर, मुझे निर्देशक की कुर्सी छोड़ने की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उस वक्त तक जब तक कि आरोपों का निराकरण ना हो जाए और सच्चाई साबित ना हो. मैं मीडिया में अपने मित्रों से अनुरोध करता हूं कि सच्चाई सामने आने तक वह मेरे खिलाफ कोई फैसला ना दें.
Posted By:Budhmani Minj