Loading election data...

रजीबुल हक के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी वरना आंदोलन के लिये हम तैयार : मोहम्मद सलीम

पश्चिम बंगाल में रजीबुल की मौत के मामले में मोहम्मद सलीम ने कहा कि यदि पुलिस वास्तविक रूप में एक्शन लेती तो आज रजीबुल की मौत नहीं हुई होती .

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 1:17 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम में सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक कि तृणमूल गुंडा वाहिनी द्वारा की गई पीट-पीटकर हत्या मामले के बाद पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे पोलितब्यूरो सदस्य तथा प्रदेश सीपीआईएम पार्टी सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में स्थिति यह है कि तृणमूल के नेता कहे जाने वाले गुंडे अपराधी को दो-दो सिक्योरिटी गार्ड पुलिस मुहैया कराया जा रहा है और जहां बूथ लूटा जा रहा है वहां मात्र एक पुलिसकर्मी को रखकर मतदान कराया जा रहा है.

पुलिस की तरफ से नहीं की गई कार्रवाई

रजीबुल की मौत के मामले में मोहम्मद सलीम ने कहा कि यदि पुलिस वास्तविक रूप में एक्शन लेती तो आज रजीबुल की मौत नहीं हुई होती . मतदान के 2 दिन पूर्व ही लगातार तृणमूल के स्थानीय नेताओं, गुंडों द्वारा रजीबुल को धमकी दी जा रही थी लेकिन थाने में अभियोग करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. मतदान के 1 दिन पूर्व रजीबुल की पीट-पीटकर स्थानीय तृणमूल नेताओं और गुंडों ने हत्या कर दी. पुलिस खानापूर्ति के नाम पर दो लोगों को गिरफ्तार कर अपनी कार्यवाही दिखा रही है. जबकि अभी भी खुलेआम हत्यारे घूम रहे हैं .

हत्यारों को अविलंब किया जाए  गिरफ्तार

मोहम्मद सलीम ने मौजूदा ममता बनर्जी सरकार पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इस बार भी पंचायत चुनाव में तृणमूल के गुंडा वाहिनी ने मतदान केंद्र में जनता के मतदान को लूट लिया. पश्चिम बंगाल में वास्तविक रूप में अराजकता की स्थिति जनता ने एक बार फिर देखी . मोहम्मद सलीम ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों ही इन तृणमूल के गुंडा वाहिनी द्वारा दिए गए वाहनों पर चढ़कर अपना सीना फुलाते हैं. यह स्थिति है. आम जनता कहां और किस से गुहार करें. इस दौरान मोहम्मद सलीम ने कहा कि मामले को लेकर सीपीएम समर्थकों, कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है. उनके घरों पर तोड़फोड़ की बात कही जा रही है. मैंने डीएसपी को कह दिया है यदि 24 घंटे के भीतर इस मामले पर एफआईआर में दर्ज नामों के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए हम लोग बाध्य होंगे. हमारी मांग है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए.

Also Read: पंचायत चुनाव : 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट बहिष्कार करने की दी धमकी , ताकि देहाती होने का ठप्पा न लगे
रजीबुल हक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है की आउस ग्राम के बिष्णुपुर गांव में सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में जलालुद्दीन मोल्ला और शेख अबुल हुसैन शामिल हैं. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में इलाके के तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता और सफल व्यवसायी अब्दुल लालन, अमरपुर क्षेत्र के तृणमूल अध्यक्ष गोलाम मोल्ला और अमरपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया एबादत शेख शामिल हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है..

Also Read: पंचायत चुनाव हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बंगाल में जो हो रहा है वो ‘डरावना और भयावह ‘ है

Next Article

Exit mobile version