टी20 वर्ल्ड कप: मोहम्मद शमी फिट या अनफिट, आज ऑस्ट्रेलिया से वार्म-अप मैच में होगा फैसला, LIVE डिटेल्स
टी20 वर्ल्ड कप 2022: कोविड-19 से उबरने के बाद ब्रिसबेन पहुंचे मोहम्मद शमी को चोटिल बुमराह की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. शमी ने रविवार को गाबा में भारत के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की. लेकिन आगामी अभ्यास मैच से ही उनकी मैच फिटनेस के बारे में पता चलेगा.
ICC T20 World Cup 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (17 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप वार्म-अप (IND vs AUS) मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए अपने विश्वकप अभियान शुरू करने से पहले ये महत्वूर्ण मुकाबला होगा, जहां दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखेगी. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को गाबा में भारत के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की. जिससे लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले अभ्यास मैच से पूर्व पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली है.
तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं शमी
आपको बता दें कि कोविड-19 से उबरने के बाद ब्रिसबेन पहुंचे शमी को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. रविवार को शमी ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया. वह लगभग तीन महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 80 प्रतिशत फिट शमी अपने कौशल के साथ लय में नजर आए. लेकिन आगामी अभ्यास मैच से ही उनकी मैच फिटनेस के बारे में पता चलेगा. वहीं अब देखना यह होगा कि क्या रोहित शमी शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाएंगे या दो और नेट सत्र में हिस्सा लेने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को आजमाएंगे.
Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक को मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड, नेट प्रैक्टिस का यह वीडियो वायरल
23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से वार्म-अप मैच से तय हो जाएगा की भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह की अंतिम एकादश उतारेगा. ऋषभ पंत और कार्तिक दोनों ने नेट पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा, यह संभवतः दो अभ्यास मैच के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए स्पष्ट हो जाएगा. स्टैंड बाई तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर भी ब्रिसबेन पहुंच चुके हैं.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्म अप मैच 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार सुबह साढ़े आठ (8:30 am IST) बजे शुरू होगा. इस अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
भारत टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
Also Read: T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन अगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जेम्पा.