T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, बुमराह की जगह टीम में हो सकते हैं शामिल

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. वह चोट के कारण बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल शमी टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल हैं.

By Sanjeet Kumar | October 13, 2022 9:49 AM

ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. वह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन पहुंचेंगे. शमी ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शमी टीम में शामिल हो सकते हैं.

बुमराह की जगह ले सकते हैं मोहम्द शमी

भारत के पास चोट के कारण बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी को चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है. मोहम्मद शमी ने बुधवार को फिटनेस टेस्ट पास किया था. शमी को बुमराह की जगह खेले जाने की संभावना अधिक है. शमी अपने अनुभव के कारण बुमराह को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की दौड़ में सबसे आगे हैं. अभी शमी टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स में शामिल हैं. हालांकि भारत के पास शमी के आलावा मोहम्मद सिराज का भी विकल्प है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-बाय में शामिल दीपक चाहर पीठ की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. वह स्टैंड-बाय लिस्ट से बाहर कर दिए गए हैं.


Also Read: T20 World Cup: भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वार्म-अप मैच आज, विराट और राहुल भी खेलेंगे
सिराज को भी मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है. सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वह ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ भी रहे. सिराज ने तीन मैचों में 5 विकेट लिए थे. जबकि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल सके थे. वह कोरोना संक्रमण होने के चलते टीम बाहर हो गए थे. उसके बाद उन्हें एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना था, जो उन्होंने इसी हफ्ते सफलतापूर्ण पास किया और टीम में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

Next Article

Exit mobile version