T20 World Cup के लिए मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, टीम में लेंगे बुमराह की जगह

T20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में शमी का फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें वह फिट साबित हुए. शमी अब वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे.

By Sanjeet Kumar | October 12, 2022 1:23 PM

ICC T20 World Cup 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होने को पूरी तरह से फिट है. मोहम्मद शमी बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं दीपक चाहर अभी फिट नहीं है तो शमी का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना अधिक है. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है.

मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट

मंगलवार को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मोहम्मद शमी का फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें वह पास हुए और अब वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज के साथ आगामी कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अभ्यास मैच खेल रही हैं. वहीं, भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीद होगी.

Next Article

Exit mobile version