मोहन भागवत: रात में भी होगा संघ की शाखाओं का संचालन, सोशल मीडिया के जरिए हर हाथ तक पहुंचेगा आरएसएस, बनी रणनीति
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बरेली में ब्रज प्रांत की बैठकों में स्वयंसेवकों से संवाद किया. उन्होंने कार्यक्रमों के माध्यम से अलग-अलग तबके के लोगों को संघ के साथ कैसे जोड़े और संघ की विचारधारा से अवगत कराएं. इसको लेकर भी राय ली. संघ की शाखाओं में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने की योजना बनाई गई है.
Bareilly: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मिशन 2025 शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर बरेली में आयोजित 4 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने स्वयंसेवकों को शताब्दी वर्ष को लेकर मूल मंत्र दिए. इसके साथ ही स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक लोगों को संघ से जोड़ने को लेकर बारी-बारी से पूछा.
संघ की शाखाओं में हर वर्ग को जोड़ने की योजना
सरसंघचालक मोहन भागवत ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अलग-अलग तबके के लोगों को संघ के साथ कैसे जोड़े और संघ की विचारधारा से अवगत कराएं. इसको लेकर भी राय ली. संघ की शाखाओं में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए कहा. जिससे वहां होने वाली शारीरिक क्रियाओं के साथ बौद्धिक स्तर बढ़ाने से राष्ट्र के प्रति समर्पण निष्ठावान का विकास हो. संघ सरसंघचालक ने मिलन मंडल और उसके बाद मिलन शाखा से शुरुआत करने की बात कहीं.
रात में भी संघ शाखाओं का संचालन
संघ सरसंघचालक मोहन भागवत ने सुबह और शाम के साथ ही रात्रि शाखा का भी संचालन करने के निर्देश दिए. यह संचालन चरणबद्ध तरीके से करने की बात कही. सभी कार्यकर्ताओं को एक बड़ी टीम बनाने की सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करने की बात कही. बोले, हर हाथ तक स्मार्टफोन पहुंच चुका है. स्मार्टफोन ने दुनिया बदल दी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर पहुंची चीजें असर छोड़ रही है.
Also Read: बरेली: आय से अधिक संपत्ति में शिक्षा विभाग का बाबू होगा गिरफ्तार, 7 वर्ष पूर्व हुआ था सस्पेंड, ये है मामला…
प्रत्येक गांव में 100 स्वयंसेवकों के परिवार से व्यक्तिगत संपर्क
सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रत्येक गांव में 100 स्वयंसेवकों के परिवार से व्यक्तिगत संपर्क करने को कहा. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक प्रत्येक परिवार से मिलकर उन्हें संघ के कार्यों के विषय में जानकारी दें. 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इसलिए हर गांव तक संघ की शाखा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. संघ की शाखाओं का विस्तार ही संघ की सबसे बड़ी ताकत है. यहीं से तमाम दिग्गज निकले हैं.
सरसंघचालक के बयान का हुआ विरोध
शहर के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान के विरोध में धरना दिया. महासभा में भगवान शिव की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की.उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पंडितों ने जातियां बनाई, यह बयान दिया था. उनको यह सिद्ध करना चाहिए.
ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि मोहन भागवत को ईश्वर सद्बुद्धि दे, ताकि विश्व का कल्याण चाहने वाले ब्राह्मणों के खिलाफ लोगों को भड़काना बंद करें. इस दौरान कौशल सारस्वत, सुरेंद्र पांडे, त्रिभुवन शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, महेश पाठक बृजकिशोर शर्मा, सूर्य अग्निहोत्री आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली