गोला (रामगढ़), राजकुमार : रामगढ़ के गोला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र कुलदीप कुमार (20 वर्ष) पिता किशोर राम ने बुधवार को हेरमदगा स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. कुलदीप दुलमी प्रखंड के चटाक गांव का रहने वाला था. वह हेरमदगा में अकलू महतो के मकान में किराये में रुम लेकर रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के रुम से पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद किया है. जिसमें कुलदीप ने मौत का कारण खुद को बताया है. साथ ही इसमें किसी का कोई दोष नहीं होना लिखा है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. परिजनों ने बताया कि कुलदीप के मुंह से खून निकल रहा था. साथ ही दरवाजा खुला हुआ था. इस संबंध में एसआई विक्रम शील ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकता है.
जानें क्या लिखा है सुसाइट नोट में…
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिसमें उसने कहा है कि मैं अपना मौत का कारण मैं खुद हूं. ना किसी चीज का प्रेशर ना किसी से किसी तरह का लफरा ना ही कोई गलत काम. मम्मी पापा कभी ये छोटा सा दिल कभी अगर ज्यादा दुख दिया हो तो हमको माफ करना. मेरी छोटी सिस्टर कोमल रानी माफ कर देना, अपना ख्याल रखना.
Also Read: Jharkhand Crime News: कोडरमा में गला रेतकर दूसरी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
पिता ने की है तीन शादी
बताया जाता है कि मृतक के पिता किशोर राम तीन शादियां कर चुका है. पहली पत्नी से तीन पुत्री एवं दो पुत्र हैं. इसमें तीनों पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि बड़ा पुत्र भी दस वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है. वहीं पहली पत्नी की भी मौत हो चुकी है. इसके बाद किशोर ने दूसरी शादी रेणु देवी से की, जो वर्तमान में दुलमी प्रखंड की प्रमुख है. जिससे एक पुत्री है. जबकि किशोर ने गांव में एक और महिला से शादी किया है. कुलदीप पहली पत्नी का ही संतान था. मृतक की बहन ने भाई की मौत का कारण पिता को बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.