मोमिनपुर कांड : एनआइए ने सात भगोड़े आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया
इन सातों आरोपियों के खिलाफ 18 अक्तूबर, 2022 को चीफ जज, सिटी सेशंस कोर्ट (एनआइए स्पेशल कोर्ट), कलकत्ता ने वारंट जारी किया था. साथ ही इनका हुलिया भी जारी किया गया.
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शहर के मोमिनपुर इलाके में पिछले साल अक्तूबर महीने में दो समूहों के बीच हुई झड़प के मामले में भगोड़े सात आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है. प्रत्येक भगोड़े आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोमिनपुर के मयूरभंज में अक्तूबर में दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले की जांच एनआइए कर रही है.
बुधवार को एनआइए ने बताया कि आरोपियों को पकड़वाने के लिए जांच एजेंसी की मदद करने व उनकी सूचना देने वालों को प्रति आरोपी एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. आरोपियों की सूचना पुलिस अधीक्षक (एनआइए) के कार्यालय में दी जा सकती है, जिसका पता है – एनबीसीसी स्क्वायर, एक्शन एरिया-3, न्यू टाउन, कोलकाता – 700135. आरोपियों की जानकारी फोन नंबर : 033-23356736/38, मोबाइल व व्हॉट्स ऐप नंबर – 8336926666 और ई-मेल : info.kol.nia@gov.in पर भी दी जा सकती है.
इन सातों आरोपियों के खिलाफ 18 अक्तूबर, 2022 को चीफ जज, सिटी सेशंस कोर्ट (एनआइए स्पेशल कोर्ट), कलकत्ता ने वारंट जारी किया था. साथ ही इनका हुलिया भी जारी किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एनआइए महानगर ही नहीं, बल्कि मुर्शिदाबाद, बीरभूम, मालदा समेत पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी करने के आलवा बिहार, झारखंड व अन्य दूसरे राज्यों में भी अभियान चला चुकी है.
Also Read: हुगली नदी के नीचे से पहली बार चली मेट्रो, कोलकाता और हावड़ा मेट्रो से जुड़ा
झड़प के मामले में एनआइए ने इस वर्ष जनवरी में 14 आरोपियों के खिलाफ कोलकाता स्थित एनआइए स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिनमें सातों भगौड़े आरोपियों के नाम भी शामिल थे. जनवरी में ही एनआइए ने मयूरभंज रोड, इकबालपुर लेन, भू-कैलाश रोड समेत अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया था. कुछ जगहों पर एनआइए के अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, छापेमारी के दौरान एनआइए अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे थे.
भूकैलाश रोड, इकबालपुल लेन व अन्य जगहों पर स्थित परिसरों से करीब 33,87,300 रुपये जब्त किये गये. साथ ही मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व धारदार हथियार भी जब्त किये गये थे. अभियान के दौरान मामले में भगौड़े आरोपियों मोहम्मद सलाउद्दीन के आवास से 30.55 लाख रुपये, जाकिर हुसैन के ठिकाने से 1,59,300 रुपये व एक अन्य शख्स के घर से 1.73 लाख रुपये जब्त किये गये थे.
क्या है मामला
गौरतलब है कि पिछले साल आठ अक्तूबर की रात मयूरभंज इलाके में एक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया था, जिसने बाद में बड़ा आकार ले लिया. इसके एक दिन बाद भी यानी नौ अक्तूबर तक समय-समय पर झड़पें होती रहीं, इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. सड़क किनारे खड़ीं बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. झड़प में पुलिस अधिकारी व कर्मी भी घायल हुए थे.
पहले मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 18 अक्तूबर, 2022 को एनआइए ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर एनआइए ने पूछताछ भी की है. गत 14 दिसंबर को एनआइए ने मामुल हक और गुलाम मोहम्मद एजाज नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एनआइए की यह पहली गिरफ्तारी थी.