13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज डीसी के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे हैं पैसे

जिला प्रशासन ऐसे फेक अकाउंट पर कार्रवाई करेगा तथा आम नागरिकों से आग्रह है कि इस तरह के किसी भी प्रकार के अकाउंट से कोई लेन देन नहीं करें.

डीसी साहिबगंज का एक फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया पर सूचना जारी करते हुए डीसी रामनिवास यादव के हवाले से सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा कहा गया है कि डीसी साहिबगंज नामक एक फेक अकाउंट जिले में सक्रिय है, जो लोगों को मैसेज कर लगातार भ्रमित कर रहा है. मैसेज कर यह फेक अकाउंट लोगों से उनका नंबर मांग कर उनसे पैसे की मांग या सेकंड हैंड फर्नीचर आदि बेचने की कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, साहेबगंज लोगों से आग्रह करती है कि ऐसी फेक अकाउंट से सावधान रहें एवं इस तरह का कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर तुरंत सूचना दें तथा सावधान रहें. जिला प्रशासन ऐसे फेक अकाउंट पर कार्रवाई करेगा तथा आम नागरिकों से आग्रह है कि इस तरह के किसी भी प्रकार के अकाउंट से कोई लेन देन नहीं करें.

दहेज़ हत्या मामले में फरार आरोपी बेंजामिन टुडू गिरफ़्तार

मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने रविवार की देर रात मिर्ज़ाचौकी थाना के नवाडीह गांव में छापेमारी कर दहेज़ हत्या मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी बेंजामिन टुडू को गिरफ़्तार किया है. आरोपी बेंजामिन टुडू को सोमवार को न्यायिक हिरासत में एएसआइ कासिम साहा की निगरानी में साहिबगंज जेल भेज दिया है. मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया कि बेंजामिन टुडू पर दहेज़ हत्या का आरोप है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर वर्षो से फरार चल रहा था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गुप्त सूचना पर रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया है.

Also Read: साहिबगंज : दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल से 20 बच्चियां हुईं मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें