Money Laundering Case: पूछताछ के दौरान आपस में भिड़ी जैकलिन फर्नांडीज और पिंकी, एकदूसरे पर लगाये आरोप

एएनआई ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सूत्रों के हवाले से जानकारी कि, जब जैकलिन फर्नांडीस से आमने-सामने पूछताछ की जा रही थी, तो वे बहस करते रहे और लगभग दो घंटे तक एक-दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे.

By Budhmani Minj | September 15, 2022 6:16 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश हुईं थी. अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी थीं. ईरानी ने ही फर्नांडीज़ का चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था. अब खबरें हैं कि पूछताछ के दौरान जैकलीन और पिंकी एकदूसरे से भिड़ गईं.

एक-दूसरे पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

एएनआई ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सूत्रों के हवाले से जानकारी कि, जब जैकलिन फर्नांडीस से आमने-सामने पूछताछ की जा रही थी, तो वे बहस करते रहे और लगभग दो घंटे तक एक-दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे. पिंकी ने जैकलीन पर सुकेश से उपहार लेने का आरोप लगाया, यह जानने के बावजूद कि वह 200 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में सलाखों के पीछे है. वहीं जैकलिन ने पिंकी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.


जैकलिन से 8 घंटे तक पूछताछ हुई

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने कथित तौर पर एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. गौरतलब है कि पिंकी ईरानी ने जाहिर तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. जैकलिन से 8 घंटे तक पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें ईओडब्ल्यू द्वारा बुलाया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से पूछने के लिए 100 अजीब सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की थी.

तीसरी बार भेजा गया था समन

बता दें कि, दिल्ली पुलिस द्वारा जैकलीन का यह तीसरी बार समन भेजा गया था. इससे पहले उन्हें दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह दोनों ही तारीखों 29 अगस्त और 12 सितंबर को पेश नहीं हुई थीं. ईडी ने पहले कहा था कि जैकलिन फर्नांडीज के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जहां उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने की बात स्वीकार की थी.

Also Read: सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग ने बनाया था प्‍लान B, शूटर्स ने की थी फॉर्महाउस की रेकी
सुकेश चंद्रशेखर पर कई लोगों को ठगने का आरोप

गौरतलब है कि, सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में जैकलिन को आरोपी के तौर पर नामज़द किया है. ईडी के मुताबिक, नोरा फतेही और जैकलिन ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.

Next Article

Exit mobile version