रोहतास के संझौली ग्राम पंचायत के बुद्धा टाउन हॉल में शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में जिला जल व स्वच्छता समिति रोहतास के द्वारा संझौली पंचायत अंतर्गत शिव सरोवर तट पर स्थित हॉल में मुखिया कमला देवी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए संझौली पंचायत के ग्रामीणों के बीच डस्टबिन, इ-रिक्शा, ट्राई सइकिल, सैनिटेशन किट व सामुदायिक डस्टबिन इत्यादि सामग्रियों का वितरण कर शुभारंभ किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल व बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने संयुक्त रूप से स्वच्छता कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुखिया ने एसडीएम को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम में आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि हर घर में कचरा प्रबंधन के लिए दो डब्बे दिये जायेंगे. एक ब्लू डब्बा रहेगा, जिसमें सूखा कचरा डाला जायेगा और एक हरा डब्बा रहेगा, उसमें गीला कचरा डाला जायेगा.
सुबह में जब वार्ड स्वच्छता कर्मी आपके दरवाजे पर इ-रिक्शा या पैडल रिक्शा लेकर आयेंगे, तो उन्हें घर से इकट्ठे किए हुए कचरे दे देंगे. घर से निकले हुए कचरे को एक निश्चित जगह पर स्वच्छता कर्मी डंप करेंगे. इकट्ठे कचरे को एक विशेष कंपनी द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जायेगा जो फसलों के उत्पादन में काम आयेगा. डंप कचरे से बनी खाद को बेचने पर जो कीमत मिलेगी उस राशि से पंचायत में विकास कार्य किये जायेंगे.
Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिले में सूखे का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
अधिकारी ने कहा आप हर संभव कोशिश करें कि थर्माेकोल से बना सामान, पॉलीबैग, थर्मो प्लेट कटोरी का प्रयोग करने से परहेज करें. यह वातावरण के लिए काफी हानिकारक साथ ही पर्यावरण के साथ-साथ आपके गांव आपके मुहल्लों को भी गंदा करता है. कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पाल ने इ-रिक्शा, पैडल रिक्शा को घर घर जाकर कचरा संग्रह करने के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. हरी झंडी मिलते ही कर्मी कचरा उठाने गांव की ओर निकल पड़े.