16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए निगरानी समिति को मिला 2 और हफ्ते का समय

WFI चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए सरकार ने निगरानी समिति को दो और हफ्ते का समय दिया है. समिति की अगुवाई एमसी मैरीकॉम कर रही हैं. पिछले महिने कुछ सीनियर पहलवाना ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण और खिलाड़ियों को डराने का आरोप लगाया था.

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर रिपोर्ट सौंपने के लिये निगरानी समिति को दी गयी समयसीमा दो हफ्ते के लिये बढ़ा दी है. देश के शीर्ष पहलवानों द्वारा किये गये दावों के बाद 23 जनवरी को महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुआई वाली निगरानी समिति गठित की गयी थी.

सीनियर पहलवानों ने लगाया था आरोप

बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे सीनियर पहलवानों ने दावा किया था कि बृज भूषण ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है और खिलाड़ियों को डराया धमकाया है. पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर किसी भी पीड़ित के नाम का खुलासा नहीं किया था. समिति से अपनी रिपोर्ट चार हफ्तों में सौंपने के लिये कहा गया था. यह समिति खेल संस्था के दिन प्रतिदिन का कामकाज भी देख रही है.

Also Read: विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया जैसे टॉप रेसलर ने एक बार फिर इंटरनेशनल टूर्नामेंट से हटने का किया फैसला
खेल मंत्रालय को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट

समिति के सदस्यों द्वारा अनुरोध किये जाने के बाद मंत्रालय ने यह समयसीमा बढ़ा दी है और अब वह यह रिपोर्ट नौ मार्च को सौंपेगी. मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि खेल मंत्रालय ने उनके अनुरोध के बाद निगरानी समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिये दो हफ्ते का समय और दिया है. मंत्रालय को तब यह पैनल गठित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था जब बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और साक्षी मलिक सहित शीर्ष भारतीय पहलवान बृज भूषण को शीर्ष पद से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग करते हुए नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गये थे.

प्रदर्शनकारी पहलवानों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा महासंघ

फिर भाजपा सांसद को जांच पूरी होने तक पद से हटने के लिये कहा गया था. लेकिन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि वह आरोपों के बीच अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कुश्ती महासंघ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा. भाजपा नेता ने कहा कि वह पार्टी के निर्णय का भी सम्मान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें