आगरा. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्मचारियों की लापरवाही से कैंसर विभाग की बिल्डिंग में बंदर घुस गए और नर्स स्टेशन में रखीं दवाइयों को तोड़ दिया.कागजात थे उन्हें फाड़ दिया. कमरे के बाहर गैलरी में दवाइयां और पर्चे बिखरे दिखे तो मरीजों ने माजरा कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. विभागाध्यक्ष डॉ सुरभि मित्तल का कहना है कि यह सब कुछ नर्सों की लापरवाही से हुआ है.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मंगलवार सुबह एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित घड़ी वाली बिल्डिंग के कैंसर विभाग के बताए जा रहे हैं. इसमें गैलरी में कुछ दवाइयां और कुछ कागजात फैले हुए पड़े हैं. दवाइयों की कई शीशियां टूटी हुई हैं . कागजात फटे हुए हैं.वीडियो को लेकर जब कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरभि मित्तल से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि देर रात को नर्स स्टेशन रूम का दरवाजा ड्यूटी पर तैनात नर्स अंकिता खुला छोड़ गई थीं. इसकी वजह से सुबह उनके आने से पहले ही कुछ बंदर उस कमरे में घुस गए. उसमें रखी हुई एंटीबायोटिक दवाइयां और जिन पर्चो पर दवाइयां चढ़ाई जाती है वह पर्चे बंदरों ने फाड़ दिए. गैलरी में फैला दिए.
आपको बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में बंदरों का आतंक है. मरीज-तीमारदार ही नहीं डॉक्टर भी परेशान हैं. कुछ पल को भी किसी कमरे का दरवाजा खुला रह जाता है तो बंदर नुकसान कर देते हैं.कई मरीजों व तीमारदारों पर बंदर हमला भी कर चुके हैं.नुकसान के डर से कैंसर विभाग में नर्स स्टेशन की तरफ मौजूद चैनल हमेशा बंद रहता है.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता का कहना है कि बंदरों द्वारा दवा और पर्चे बर्बाद करने का जो वीडियो सामने आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. इस मामले में किसकी लापरवाही है यह भी पता किया जा रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.