22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में मानसून हुआ मेहरबान, रिमझिम बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में बारिश होने की उम्मीद जतायी है. अगले 4 से 5 दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. आज सुबह से लगातार हो रही बारिश से किसानों में काफी खुशी देखने को मिली है.

Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार से तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. हालांकि बारिश न होने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन गुरुवार शाम से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी.

गोरखपुर में आज का मौसम

बारिश होने से लोगों को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिली हैं. रिमझिम फुहारों के चलते गर्मी के लिहाज से गुरुवार का दिन भी कुछ हद तक राहत भरा रहा. लेकिन देर रात से खुलकर वर्षा हो रही है. पहली बार ऐसा हुआ कि 29 जून को अधिकतम तापमान औसत तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहा.

सुबह से गोरखपुर में बारिश शुरू

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में बारिश होने की उम्मीद जतायी है. अगले 4 से 5 दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज सुबह से लगातार हो रही बारिश से किसानों में काफी खुशी देखने को मिली है. क्योंकि किसान धान की खेती को लेकर काफी चिंतित थे. उन्हें वर्षा का काफी दिनों से इंतजार था.

Also Read: गोरखपुर: खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में मिले आवेदन की समीक्षा शुरू, 15 दिन में निकाली जाएगी ई-लॉटरी
गोरखपुर के इन जिलों में होगी बारिश

गोरखपुर मंडल के सभी जिले में शुक्रवार की सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है. महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, कुशीनगर में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. देवरिया जिले में सुबह से बारिश हो रही है. वहीं बस्ती में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें