Varanasi News: वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से रविवार को मैदागिन के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में स्थित कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति से लेकर आगामी एक माह तक समरसता सहभोज कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है.
इस दौरान, हिन्दू युवा सम्मेलन व हिंदू रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल करने में प्रमुख योगदान देने वाले पदाधिकारियों को सम्मनित किया गया.
Also Read: Varanasi News: पुलिस अधिकारी बने काशी के कोतवाल, भक्तों ने की Omicron से मुक्ति दिलाने की कामनाबैठक में हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने समरसता सहभोज कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया और कहा कि समरसता कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ता संगठित होकर काम करें. इसके लिए सभी की जवाबदेही तय होगी.
Also Read: Varanasi News: सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में एमएस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा नर्सिंग स्टाफ, लगाया यह आरोपइस अवसर पर मुख्य रूप से वाराणसी मण्डल प्रभारी एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य अम्बरीश सिंह भोला, जिला संयोजक सुनील सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक गौतम, महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर संयोजक सुनील कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह समेत 12 मण्डलो के पदाधिकारीगण और हियुवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी