11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी छमाही में यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में नए लोगों के लिए ज्यादा अवसर: रिपोर्ट

More job opportunities for freshers in travel and hospitality sector: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में पांच ऐसी भूमिकाएं हैं जहां नए लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है.इनमें खाद्य और पेय सहयोगी, यात्रा सलाहकार, कार्यक्रम संयोजक, जूनियर शेफ और कारोबार विकास कार्यकारी की भूमिकाएं शामिल हैं.

  • टूरिज्म क्षेत्र में पांच ऐसी भूमिकाएं हैं जहां नए लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है

  • एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में पांच ऐसे रोल हैं जहां फ्रेशर्स को नौकरी मिलने की संभावना है

देश का यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में चालू साल की दूसरी छमाही में नए लोगों (फ्रेशर्स) के लिए नियुक्ति की मंशा 15 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.

Also Read: Zealandia Continent: तो क्या जीलैंडिया है दुनिया का ‘आठवां महाद्वीप’,वैज्ञानिकों ने खोज निकाला, देखें डिटेल्स

टीमलीज एजटेक की ‘करियर परिदृश्य रिपोर्ट दूसरी छमाही’ के अनुसार, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में नियुक्तियों की मंशा जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 15 प्रतिशत है. पहली छमाही में यह 10 प्रतिशत थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में पांच ऐसी भूमिकाएं हैं जहां नए लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है. इनमें खाद्य और पेय (एफएंडबी) सहयोगी, यात्रा सलाहकार, कार्यक्रम संयोजक, जूनियर शेफ और कारोबार विकास कार्यकारी की भूमिकाएं शामिल हैं.

टीमलीज एजटेक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांतनु रूज ने कहा, ‘‘हमारी यह रिपोर्ट नए लोगों के लिए लगातार बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालती है. नए लोगों के लिए यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र में उज्ज्वल संभावनाएं हैं. हम इन भूमिकाओं में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ युवा पेशेवरों को सशक्त बनाने को प्रतिबद्ध हैं.’’ यह रिपोर्ट देश के 14 भौगोलिक क्षेत्रों में 18 उद्योगों की 737 लघु, मझोली और बड़ी कंपनियों के बीच सर्वेक्षण पर आधारित है. इनमें महानगर, पहली और दूसरी श्रेणी के शहर शामिल हैं.

इन रोल्स में फ्रेशर्स की होगी ज्यादा डिमांड

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सेक्टर में पांच ऐसे रोल हैं जहां फ्रेशर्स को नौकरी (Job For Freshers) मिलने की संभावना है. इनमें फूड एंड बेवरेज (एफएंडबी) एसोसिएट, ट्रैवल कंसलटेंट, इवेंट को-ऑर्डिनेटर, जूनियर शेफ और बिजनेस डेवलपमेंट एक्ज्यूक्टिव के रोल शामिल शामिल हैं.

बारहवीं के बाद टूरिज्म में करियर

किसी भी विषय से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास ट्रैवल एवं टूरिज्म में एमबीए करने का विकल्प भी है. आप ट्रैवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम कर सकते हैं.

Also Read: Pushkar Mela 2023: लगने जा रहा है पुष्कर मेला, इसके साथ यहां ले सकते हैं इन सबके मजे

संस्थान, जो कराते हैं कोर्स

  • इंडियन इंस्टिट्यट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आइआइटीटीएम), ग्वालियर, नेल्लोर, भुवनेश्वर, नोएडा.

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.

  • केरला इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे.

  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.

पर्यटन उद्योग के लोकप्रिय करियर

पर्यटन उद्योग एक व्यापक कार्यक्षेत्र है, जिसमें आप योग्यता के अनुसार जॉब शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से अपनी ट्रैवल एजेंसी, ट्रैवल ब्लॉग, यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. आपके पास स्वयं का होमस्टे या होटल शुरू कर उसे अपने तरीके से संचालित करने का भी विकल्प है. इस क्षेत्र के कुछ लोकप्रिय करियर हैं-

टूरिज्म मैनेजर

कई तरीके से यात्रियों का मार्गदर्शन एवं सहायता करने के साथ विभिन्न एडवरटाइजिंग मैथड के जरिये अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कई कार्य टूरिज्म मैनेजर करते हैं. टूर पैकेज बनाने एवं उनकी बिक्री करने जैसे कार्य भी इनके जिम्मे होते हैं.

ट्रैवल एजेंट

यात्रा की योजना बनाने में ग्राहकों की मदद करने के साथ ही उन यात्राओं को मैनेज करने या उनके आयोजन जैसे काम ट्रैवल एजेंट करते हैं. आमतौर पर ट्रैवल एजेंट टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते हैं. ट्रैवल एजेंट ये सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को यात्रा के दौरान सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें.

टूर गाइड

पर्यटन क्षेत्र में अच्छा कम्युनिकेशन, एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान एवं पर्यटन क्षेत्र के बारे में सभी अहम जानकारियों से लेकर स्थानीय भाषा एवं सभ्यता की जानकारी रखनेवालों के लिए काम के ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं. टूर गाइड यात्रियों को पर्यटन स्थलों के महत्व के बारे में बताने और गाइड करने का काम करते हैं.

ट्रैवल ब्लॉगर व राइटर

ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन गंतव्यों और उन क्षेत्र में उपलब्ध होटल एवं आवागमन की सुविधाओं, उक्त क्षेत्रों की संस्कृति एवं खान-पान की जानकारी आदि के बारे में किताब एवं ब्लॉग में लिखने वाले ट्रैवल राइटर एवं ब्लॉगर के तौर पर प्रसिद्ध हासिल करते हैं और अच्छी आय भी.

राहें हैं कई

टूरिज्म इंडस्ट्री में ट्रैवल प्लानिंग, ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रैवल कंसल्टेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि के तौर पर भी करियर बना सकते हैं. ट्रैवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने वालों के लिए ट्रैवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में जॉब के मौके होते हैं. इसके अलावा इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में नौकरी कर सकते हैं.

इटपुट-भाषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें