Loading election data...

चिकित्सा शिविर में 225 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज, दी गयी दवा, लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना उद्देश्य

मुखिया शिवनाथ साव ने सीसीएल के इस कदम को सराहनीय बताया. कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं तो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. ऐसे लोग शिविर के आयोजन से लाभान्वित होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 8:10 AM

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने सीएसआर मद से सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह एरिया के जीएम बासब चौधरी, मुखिया शिवनाथ साव, सीसीएल चिकित्सक डॉ परिमल सिन्हा, डॉ एसएस मेहरा, ओपेनकास्ट मैनेजर श्रवण कुमार, आरपी यादव व यूनियन नेता राजेश यादव ने किया. शिविर में महेशलुंडी पंचायत के अलावा अन्य पंचायतों के जरूरतमंदों ने लाभ उठाया. जीएम श्री चौधरी ने कहा कि सीसीएल सीएसआर फंड के माध्यम से वर्तमान में सीसीएल क्षेत्र की पंचायतों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा रही है. महेशलुंडी पंचायत के शिविर में मुखिया शिवनाथ साव का अहम योगदान रहा. सीसीएल का उद्देश्य लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है.

मुखिया शिवनाथ साव ने सीसीएल के इस कदम को सराहनीय बताया. कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं तो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. ऐसे लोग शिविर के आयोजन से लाभान्वित होते हैं. डॉ परिमल सिन्हा ने कहा कि शिविर में लगभग 225 से अधिक मरीजों का इलाज मुफ्त कर दवी दी गयी. लोगों से कहा कि गंभीर रूप से बिमार होने पर बनियाडीह अस्पताल पहुंचे. बेहतर तरीके से इलाज का प्रयास किया जायेगा. सीसीएल स्वास्थ्य विभाग के एसपी आर्या, फुल मनी, सुनीता, सीमा, मो. शमीम अख्तर, प्रतिमा कुमारी के अलावा जगदीश दास, राहुल साव, वासुदेव दास, लखन चौधरी, राजवीर राणा, राजू ठाकुर, केसर तौहीद आदि ने योगदान दिया.

Also Read: गिरिडीह : निगम पर जबरन मिनी स्टेडियम बनाने का आरोप, स्व. चांदमल रजगढ़िया के परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार

Next Article

Exit mobile version