24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : चार लाख से अधिक मवेशियों का होगा टीकाकरण

पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग होता है. इसकी रोकथाम के लिए पशुओं का वैक्सीनेशन किया जाता है. यह टीका वैक्सीन देने के बाद पशुओं का इस बीमारी से बचाव होता है. जिला पशुपालन विभाग की ओर से इसका वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा रहा है.

धनबाद : मवेशियों में गर्भावस्था के अंतिम तिमाही में गर्भपात की समस्या को पशु चिकित्सा पद्धति में गंभीर माना गया है. जिले में इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए दुधारू पशुओं (गाय-भैंस) को छह से नौ माह की उम्र में ब्रूसेलोसिस का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है. मार्च माह तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही जिला पशुपालन विभाग की ओर से एफएमडी कार्यक्रम भी जारी है. तीन लाख 69 हजार 400 पशुओं को एफएमडी का टीका लगाने का लक्ष्य है. जबकि 44550 पशुओं को ब्रूसेलोसिस का टीका लगाने का लक्ष्य है. दोनों वैक्सीनेशन को मार्च तक पूरा कर लेना है.

क्या है एफएमडी टीकाकरण

पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग होता है. इसकी रोकथाम के लिए पशुओं का वैक्सीनेशन किया जाता है. यह टीका वैक्सीन देने के बाद पशुओं का इस बीमारी से बचाव होता है. जिला पशुपालन विभाग की ओर से इसका वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा रहा है.

Also Read: धनबाद : होल्डिंग टैक्स के 64 बड़े बकायेदारों को नगर निगम का नोटिस, जमा नहीं करने पर खाता फ्रीज करने की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें