Breaking News: झारखंड में पहाड़ी धंसने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं दबीं, तीन की मौत

Jamtara Latest News, Jamtara Sand Rock Collapse: झारखंड में मिट्टी की पहाड़ी धंसने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी है. घटना जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड में सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) को सफेद मिट्टी का उत्खनन करने के दौरान ढूहा (मिट्टी की छोटी पहाड़ी) धंस गयी, जिसमें दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी. तीन से पांच महिलाओं के ढूहे में अभी भी दबे होने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 6:55 PM

जामताड़ा (अजित कुमार) : झारखंड में मिट्टी की पहाड़ी धंसने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी है. घटना जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड में सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) को सफेद मिट्टी का उत्खनन करने के दौरान ढूहा (मिट्टी की छोटी पहाड़ी) धंस गयी, जिसमें दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गयी. तीन से पांच महिलाओं के ढूहे में अभी भी दबे होने की आशंका है. उनकी तलाश की जा रही है.

जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि जिले के नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत में मिरगापहाड़ी (मंझलाडीह) में आसपास के गांवों की कुछ महिलाएं घर में पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहीं थीं. इसी दौरान अचानक मिट्टी का ढूहा धंस गया, जिसके अंदर छह से आठ महिलाएं दब गयीं.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर ढूहे की खुदाई करायी, जिसमें से तीन महिलाओं को जल्द ही बाहर निकाल लिया गया. उन्हें समीप के जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों उन्हें ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: कोरोना संकट की अनदेखी कर झारखंड के मंत्री के जनाजा में शामिल हुए 60 हजार लोग, बड़े-बड़े नेता भी आये थे

उपायुक्त ने बताया कि अभी भी दुर्घटनास्थल पर कम से कम तीन से पांच महिलाओं की तलाश में जेसीबी मशीन से खुदाई जारी है. लेकिन, अभी उन्हें ढूहे से निकाला नहीं जा सका है. उन्होंने बताया कि ढूहे में फंसी तीन से पांच महिलाओं के भी अब इतनी देर बाद जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम ही है, लेकिन उन्हें बचाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से लगा हुआ है.

उन्होंने बताया कि खुदाई के काम में कितनी महिलाएं जुटी हुईं थीं, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि हताहत महिलाएं आसपास के चंपापुर एवं अन्य गांवों की थीं और उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच थी. दबी महिलाओं या मृतक महिलाओं की अभी पहचान नहीं की जा सकी है.

Also Read: मूसलाधार बारिश और कड़कती बिजली के बीच 24 घंटे तक उफनायी नदी में फंसा रहा मछुआरा, सुबह पहुंची एनडीआरएफ की टीम

दुर्घटनास्थल साहिबगंज-गोविंदपुर राज्य पथ के किनारे स्थित है और यहां मिट्टी की पहाड़ी का रंग सफेद है. इसके चलते गांव वाले इसकी खुदाई करके इससे अपने घरों की पुताई करते हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर वह स्वयं जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मौजूद हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version