गिरिडीह में उद्घाटन की बाट जोह रहा मुरैना उप स्वास्थ्य केंद्र, 41 लाख की लागत से हो चुका है निर्माण

गिरिडीह के मुरैना गांव में विधायक विनोद सिंह के प्रयास से 41 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन एक साल से बनकर तैयार है. अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है. इस ओर न ही स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है और न ही जनप्रतिनधियों का ध्यान है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 10:27 AM

Giridih News: गिरिडीह के बिरनी प्रखंड मुख्यालय सात किमी दूर पश्चिम पड़रिया पंचायत के मुरैना गांव में विधायक विनोद सिंह के प्रयास से 41 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन एक साल से बनकर तैयार है. अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है. इस ओर न ही स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है और न ही जनप्रतिनधियों का ध्यान है. इसके कारण भवन बनने के साथ ही कई सामग्रियों की चोरी हो गयी है. देखरेख के अभाव में संवेदक ने जैसे-तैसे काम पूरा कर दिया है. इसके कारण जिस उद्देश्य से भवन बनाया गया था, वह पूरा नहीं हो रहा है.

ग्रामीण है मायूस

मालूम हो कि विधायक विनोद सिंह ने शिलान्यास के दौरान कहा था कि भवन बनने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे और छोटी बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा, लेकिन भवन बनने के एक साल बाद भी किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. इधर, स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण मायूस हैं.

Also Read: गिरिडीह में जोर-शोर से चल रहा कैंप का निर्माण कार्य, नक्सलियों को पारसनाथ से बाहर करना है उद्देश्य
क्या कहते हैं लोग

रामसहाय यादव ने कहा कि भवन बने एक वर्ष बीत गया है. यह शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. लाखों रुपये खर्च कर भवन को बनाया गया, लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो रहा है. अस्पताल चालू होता तो पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत होती. सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर भवन बना दिया है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण केंद्र चालू नहीं हुआ है. इसके कारण लोग केंद्र से मिलने वाली सुविधा से वंचित हैं. विभाग इस पर ध्यान दे.

मुखिया व उप मुखिया ने क्या कहा

वहीं, उप मुखिया किरण कुमारी ने कहा कि भवन बनकर तैयार है तो उसे चालू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. केंद्र को जल्द चालू करवाने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डीसी, सिविल सर्जन व को पत्र लिखूंगी, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके साथ ही मुखिया बिजय दास ने कहा कि भवन बने एक वर्ष से अधिक समय हो गया है. इसे चालू करने के प्रति विभाग का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही है. विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान दें, ताकि लोगों की सुविधा मिले.

Next Article

Exit mobile version