अलीगढ़: होली का जुलूस निकलने से पहले मस्जिदों को ढका गया तिरपाल से, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, जानें मामला

अलीगढ़: मस्जिद को ढकने वाले सलीम ने बताया कि चौराहा सब्जी मंडी, कन्वरी गंज, अंसारी मस्जिद और देहली गेट चौराहे के पास बनी मस्जिदों को ढका गया है. पहले केवल अब्दुल करीम चौराहे की मस्जिद को ढका जाता था. लेकिन, इस बार मेला और जुलूस निकल रहा है और इसमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2023 9:10 AM
an image

Aligarh: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में होली के मद्देनजर इस बार छह मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. ये मस्जिद थाना देहली गेट, बन्ना देवी और थाना कोतवाली इलाकों में हैं. होली के पर्व को देखते हुए हर साल कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद रंगरेजान को लगभग पांच सालों से एहतियात के तौर पर त्रिरपाल से ढका जाता था. लेकिन, इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित जुलूस और मेला कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने अब्दुल करीम चौराहे से लेकर देहली गेट चौराहे तक की कई मस्जिद को ढकवा दिया गया है.

अलीगढ़ में हाजी मोहम्मद इकबाल मुतवल्ली मस्जिद हलवाईयां ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर हम मस्जिद को तिरपाल से ढक देते हैं, ताकि कोई मस्जिद में रंग या गंदगी नहीं फेंक सके. इस बार भी होली को लेकर हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है. पिछले लगभग पांच सालों से ऐसा किया जा रहा है.

मस्जिद को ढकने वाले सलीम ने बताया कि चौराहा सब्जी मंडी, कन्वरी गंज, अंसारी मस्जिद और देहली गेट चौराहे के पास बनी मस्जिदों को ढका गया है. पहले केवल अब्दुल करीम चौराहे की मस्जिद को ढका जाता था. लेकिन, इस बार मेला और जुलूस निकल रहा है और इसमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं. कोई नशे में मस्जिदों पर रंग नहीं फेंक दें. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से करीब छह मस्जिदों को ढका गया.

Also Read: Holika Dahan 2023 आज, सिर्फ इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त, भद्रा में इस काम से होगा नुकसान, ऐसे खुलेगी किस्मत

लोगों के मुताबिक पिछले लगभग पांच सालों से यहां मस्जिदों को ढका जा रहा है. इससे पहले ऐसा नहीं होता था. दरअसल यह इलाके बेहद संवेदनशील हैं. इसलिए होली पर असामाजिक तत्वों के कारण किसी प्रकार की तनाव की स्थिति नहीं हो, इसलिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं. इस बार पहली बार छह से अधिक मस्जिदों को ढका गया है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि मस्जिद नमाज की जगह है. इसलिए इसे पाक साफ बनाए रखने के लिए ढका गया है. प्रशासन भी इसमें सहयोग करता है.

इस बीच कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी से शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाने की अपील की गई है. एसएसपी ने होली, शब-ए-बारात के दृष्टिगत शहर में पैदल गश्त कर अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. होलिका दहन स्थलों का भ्रमण करते हुए आम जनता से बातचीत कर त्योहारों को शांति एवं सद्भावनापूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए अपील की गई है. शहर में संवेदनशील क्षेत्रों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Exit mobile version