25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: तेजस एक्सप्रेस में मच्छरों ने यात्रियों को किया परेशान, रेलमंत्री और DRM को ट्वीट कर लिखी यह बात

तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को मच्छरों ने परेशान कर दिया. कोच में मच्छर काटने की सूचना पहले यात्रियों ने ट्रेन के अधिकारियों को दी. इसके बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर यात्रियों ने रेल मंत्री और डीआरएम को ट्विटर एक्स पर शिकायत की.

लखनऊ से वाया कानपुर सेंट्रल नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों को मच्छरों ने परेशान कर दिया. कोच में मच्छर काटने की सूचना पहले यात्रियों ने ट्रेन के अधिकारियों को दी. इसके बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर यात्रियों ने रेल मंत्री और डीआरएम को ट्विटर एक्स पर शिकायत की. इसके बाद कानपुर सेंट्रल पर मच्छर भगाने के लिए ट्रेन में उपाय किए गए. दिल्ली से चली ट्रेन में कुछ देर बाद ही यात्रियों ने बोगी में मच्छर काटने की शिकायत की. इसके बाद यात्री एनके मित्तल ने परेशान होकर ट्वीट भी कर दिया कि ‘बिना टिकट मच्छर’. रेल मंत्री और डीआरएम को ट्वीट होने पर आईआरसीटीसी का महकमा हरकत में आ गया. जब ट्रेन रात 8:35 बजे कानपुर सेंटर प्लेटफॉर्म 9 पर पहुंची तो मच्छर से निपटने के लिए बोगियों में स्प्रे कराया गया. इससे भी कुछ यात्रियों को सांस की परेशानी हुई. उधर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सर्दी में एसी का फ्लो कम रखने की वजह से मच्छर ना आ सके. इसके लिए स्प्रे के निर्देश दिए गए हैं.

अनवरगंज क्रॉसिंग 9 को बंद रहेगी

9 नवंबर गुरुवार रात 8:00 बजे से 11 अक्टूबर शनिवार रात 8:00 बजे तक अनवरगंज फाटक संख्या 1 ए बंद रहेगा. यह फाटक जीटी रोड से तेजाब मिल कॉलोनी को जोड़ता है. रेलवे अधिकारियों ने बताएं कि मरम्मत कार्य के लिए फाटक को बंद किया जाएगा. सोमवार रात को दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी गई है. अब यह 8 नवंबर को रात 10:00 बजे खोली जाएगी. झांसी रूट की अप व डाउन रेलवे लाइन व ओएचई लाइन की मरम्मत के लिए फाटक को बंद किया गया है. वाहनों को दादा नगर पुल से आवागमन को कहा गया है.

Also Read: Kanpur News: सीएसए में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज, मेडल सूची तैयार, कार्य परिषद में लगेगी अंतिम मुहर
बस अड्डे पर एनाउंस सिस्टम सुधार आ गया

त्योहारों के मौसम में झक्करकट्टी बस अड्डे पर यात्रियों को यह पता करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा कि उनकी बस कब आएगी. बस अड्डे पर 3 महीने से खराब पड़े एनाउंस सिस्टम को ठीक कर दिया गया है. झक्करकट्टी बस अड्डे में लगभग 1000 बसों का आवागमन रोज होता है. यहां लगे एनाउंस सिस्टम में धीमी आवाज आती थी, एनाउंस सिस्टम को सुधरवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें