Most Dangerous Country: दुनिया की सबसे खतरनाक और असुरक्षित देश, जहां जाना खतरे से खाली नहीं है
Most Dangerous Country: हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ऐसे देशों के बारे में जहां जाना किसी खतरे से खाली नहीं है. चलिए जानते हैं.
Most Dangerous Country: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे विदेश जाना पसंद नहीं होगा. हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार जरूर विदेश की सैर करना चाहते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ऐसे देशों के बारे में जहां जाना किसी खतरे से खाली नहीं है. चलिए जानते हैं.
रूस
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस जाना किसी खतरे से खाली नहीं है. इसलिए अभी रूस घूमने का बारे में मत सोचिए. आपको याद होगा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ. दोनों देशों के बीच यह युद्ध अभी तक जारी है.
सीरिया देश
बात हो रही है उन देशों के बारे में जहां अभी जाना खतरे से कम नहीं है उन्हीं देश में एक है सीरिया. सीरिया में गृहयुद्ध जारी है. यह युद्ध 2011 में शुरू हुआ. सीरियाई गृहयुद्ध ने दुनिया के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा मानवीय संकट पैदा कर दिया है.
इजराइल
इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चार युद्ध हुए हैं. ये युद्ध 2008-9, 2012, 2014 और 2021 में हुए थे. 2008 के युद्ध में 1400 फिलिस्तीनी और 13 इजरायली मारे गए थे. 2021 का युद्ध 11 दिनों तक चला था. 2021 में हिंसा तब शुरू हुई जब इजरायली सैनिकों ने पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर हमला किया. फिलहाल अभी इस देश में जाना किसी खतरे से कम नहीं है.
अफगानिस्तान
तालिबान ने 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया और वर्तमान में पूरे देश पर नियंत्रण रखता है. तालिबान ने 2001 से अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज होने की कोशिश की. तालिबान ने मई से अगस्त 2021 तक एक सैन्य आक्रमण के माध्यम से अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया. बता दें तालिबान ने अफगानिस्तान को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया. इन दिनों अफगानिस्तान ऐसा देश बन गया है जो किसी खतरे से कम नहीं है.