PHOTOS: ये हैं यूपी की सबसे खतरनाक सड़कें, जहां रात में जाना है अनसेफ, एक को मिल चुका है हॉन्टेड प्लेस का टैग
UP Unsafe Roads: यूपी को भारत का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला राज्य माना जाता है. दिन हो या रात पूरे उत्तर प्रदेश में काफी हलचल रहती है. लेकिन कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश की कुछ सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि रात के समय लोग जाने से परहेज करते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
UP Unsafe Roads: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जहां देश-विदेश से लोग लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. यूपी को भारत का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला राज्य माना जाता है. दिन हो या रात पूरे उत्तर प्रदेश में काफी हलचल रहती है. लेकिन कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश की कुछ सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि रात के समय लोग जाने से परहेज करते हैं. इतना ही नहीं यूपी के सड़कों को हॉन्टेड प्लेस का भी टैग मिल चुका है. आइए जानते हैं विस्तार से.
Also Read: PHOTOS: इस जगह हुआ था भगवान राम और माता सीता का स्वयंवर, जानिए पुरुषोत्तम का ससुराललखनऊ राजमार्ग 25
यूपी के सबसे खतरनाक सड़कों में पहले स्थान पर राजधानी लखनऊ के राजमार्ग 25 माना गया है. यह सड़क चिनहट इलाके से कमता चौराहे से मटियारी चौराहे के बीच का है. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें लोगों की मौत भी मौके पर हो जाती है. इतना ही नहीं कहा तो यह भी जाता है कि लखनऊ के इस सड़क पर आए रात के समय यहां सुपरनैचुरल एक्टिविटी होता है. अगर आप नवाबों के शहर में हैं तो भूलकर भी यहां रात में मत गुजरना.
सोरांव (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के सबसे खतरनाक सड़कों में से एक सोरांव के शिवगढ़ और हंडिया टोल प्लाजा के बीच की सड़क को माना गया है. इसे हॉन्टेड सड़क का भी टैग मिल चुका है. हर रोज इस सड़क पर एक्सीडेंट होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर रात में अजीब तरह की चीजें दिखाई देती हैं. स्थानीय लोग इस सड़क से गुजरने से काफी ज्यादा डरते हैं. अगर रात के समय आप इस सड़क से गुजर रह हैं तो थोड़ा संभल कर ही जाएं.
Also Read: PHOTOS: तमिलनाडु घूमने जाएं, तो इन फेमस Beaches पर भी जरूर बिताएं समय, वरना आपकी ट्रिप रह जाएगी अधूरीकुकरैल जंगल रोड
रात के समय में लखनऊ के कुकरैल जंगल के रास्ते से जाने से बचें. ऐसे इसलिए क्योंकि इस जंगल में आए दिन शव बरामद किए जाते हैं. दिन ढलने के बाद यूपी की राजधानी में मौजूद कुकरैल जंगल की ओर से जाने वाली सड़क पूरी तरह से खाली हो रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जंगल में चुड़ैल रहती है जो आधी रात को सड़कों पर घूमती रहती है.
फैजुल्लागंज रोड
लखनऊ के फैजुल्लागंज रोड को सबसे खतरनाक माना गया है. यह सड़क फैमिली के साथ रात के समय सफर करने के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है. ऐसे इसलिए क्योंकि यहां से गुजरने वाले लोगों को अजीब चीजों का अनुभव हुआ है. अगर आप रात के समय फैजुल्लागंज रोड से जा रहे हैं तो थोड़ा संभलकर ही यात्रा करें.
Also Read: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े