20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की सबसे भूतिया जगह, जहां शाम होते ही लोगों के जाने पर लगा है बैन, अनहोनी का रहता है डर

यूपीः सबसे ज्यादा भूत उन्हीं लोगों को परेशान करते हैं. जो उससे डरते हैं. वहीं दूसरी ओर साइंस भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करता है. ग्रंथों में कहा गया है जो व्यक्ति आत्महत्या करते हैं. उनकी आत्माएं भटकती रहती हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में वे कौन सी जगह हैं जहां भूत निवास करते हैं.

यूपीः भूत-पिचाश को लेकर आज के वक्त में बहुत ही कम लोग यकीन करते हैं. लेकिन हम सब के बीच बुरी आत्माएं रहती हैं. यह दूसरी बात है कि ये आत्माएं हमे दिखाई नहीं देती हैं. सबसे ज्यादा भूत उन्हीं लोगों को परेशान करते हैं. जो उससे डरते हैं. वहीं दूसरी ओर साइंस भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करता है. साइंस का कहना है कि भूत प्रेत केवल मन की उपज है. दूसरी ओर हमारे ग्रंथों में कहा गया है जो व्यक्ति आत्महत्या करते हैं या जिनकी अकाल मृत्यु होती है. उनकी आत्माएं भटकती रहती हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में भूतिया जगह कहां पर है.

फिनिक्स शू फैक्ट्री

नोएडा की फिनिक्स शू फैक्ट्री के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें यह जगह यूपी के सबसे भूतिया जगहों में से एक है. दरअसल सेक्टर 60 का Aka iEnergizer पहले फिनिक्स शू फैक्टी के नाम से मशहूर था. लेकिन एक बार इस इमारत में आग लग गई. इस दौरान करीब 300  से अधिक बच्चे और महिलाएं जिंदा जल गई. जिसके बाद इसे Aka iEnergizer कंपनी ने खरीद लिया. इस जगह से आज भी जो लोग रात में गुजरते हैं उन्हें बुरी आत्माएं परेशान करने लगती हैं.

गंगा बैराज

कानपुर में मौजूद गंगा बैराज सबसे डरावनी जगह बताया गया है. यहां के स्थानीय लोगों की माने तो रात के समय में यहां लाल साड़ी पहने कोई महिला घूमती हुईं नजर आती हैं. इतना ही नहीं यहां से गुजरने वाले लोग जिंदा नहीं बचे हैं. यहीं कारण हैं को गंगा बैराज में लोग शाम ढलते ही जाने से बचते हैं.

Also Read: वाराणसीः भूत-पिचाश से अगर करना है सामना, तो चले आइए काशी, रात तो छोड़िए दिन में भी जानें से डरते हैं लोग
जीपी ब्लॉक

मेरठ में स्थित जीपी ब्लॉक की कहानियां बेहद मशहूर हैं. यह पूरा ब्लॉक खंडहर है. रात के वक्त यहां से लोग गुजरने कतराते हैं. क्योंकि यहां शाम होते ही भूत साफ नजर आते हैं. कई बार तो इन भूतों ने यहां के स्थानीय लोगों को पेरशान भी किया. यहीं कारण हैं लोग दिन ढलने के बाद जीपी ब्लॉक में नहीं आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें