12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 25 लाख के इनामी नक्सली मोछू दस्ता के दो नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

Most Wanted Maoist, West Singhbhum News, चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा से 25 लाख के इनामी भाकपा माओवादी मोछू दस्ता के सक्रिय सदस्य सिनु अंगरिया व जुगसिंह अंगरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चक्रधरपुर के डीएसपी आवासीय कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर एएसपी नाथू सिंह मीणा ने इसकी जानकारी दी.

Most Wanted Maoist, West Singhbhum News, चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा से 25 लाख के इनामी भाकपा माओवादी मोछू दस्ता के सक्रिय सदस्य सिनु अंगरिया व जुगसिंह अंगरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चक्रधरपुर के डीएसपी आवासीय कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर एएसपी नाथू सिंह मीणा ने इसकी जानकारी दी.

एएसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा, ससंगसाल व बाईहातु गांव तथा आसपास के जंगल के इलाकों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के मोछु उर्फ मेहनत, सागेन अंगरिया एवं अन्य सदस्यों के भ्रमण करने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बिना गार्ड के पहली बार दौड़ी मालगाड़ी, चक्रधरपुर रेल मंडल में हुआ सफल ट्रायल

सूचना के सत्यापन के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सीआरपीएफ 157 एवं झारखंड जगुवार की बीडीडीएस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान ससंगसाल से संगठन के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व की कई नक्सली घटना में शामिल वांछित उग्रवादी सिनु अंगरिया व जुगसिंह अंगरिया को गिरफ्तार किया गया. दोनों नक्सलियों की कई दिनों से तलाश थी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें