19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ मेला देखने जा रहे मां और बेटा ट्रेन की चपेट में, महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर

आसनसोल रेल डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन संलग्न 103 नंबर रेल गेट के पास शनिवार शाम को तेज गति से हावड़ा से नई दिल्ली गामी अप राजधानी ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौके वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

मुकेश तिवारी, पानागढ़. आसनसोल रेल डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन संलग्न 103 नंबर रेल गेट के पास शनिवार शाम को तेज गति से हावड़ा से नई दिल्ली गामी अप राजधानी ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौके वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पानागढ़ आरपीएफ समेत दुर्गापुर जीआरपी मौके वारदात पर पहुंच गई है.

रथ मेला देखने के लिए पानागढ़ रेल पार जा रहे थे दोनों

मृतक महिला की पहचान सुमित्रा ठाकुर (30) बताया गया है जबकि पांच वर्षीय बालक का नाम आयुष ठाकुर बताया गया है .बालक को पहले पानागढ़ ब्लॉक अस्पताल बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में रेल पुलिस ने बताया की आज शाम कांकसा थाना क्षेत्र के माधव माठ इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आई सुमित्रा आयुष तथा अन्य रिश्तेदार रथ मेला देखने के लिए पानागढ़ रेल पार जा रहे थे. इस दौरान रेल गेट बंद था.

गेट के नीचे से पार होकर रेल लाइन पार करने लगी महिला

इसके बावजूद सुमित्रा अपने पुत्र को लेकर गेट के नीचे से पार होकर रेल लाइन पार करने लगी अंधेरा होने के कारण तेज गति से आ रही अप दिल्ली गामी राजधानी ट्रेन की चपेट में आ गई टक्कर लगने से सुमिता और उसका पुत्र रेल लाइन पर जा गिरे. सुमित्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आयुस का पैर बुरी तरह घायल हो गया है. घटना की सूचना के बाद कांकसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Also Read: ओडिशा सरकार उगाती है ‘फासी’ वृक्ष, जगन्नाथ रथयात्रा से क्या है कनेक्शन?

माधव माठ में आई थी सुमित्रा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुमित्रा थाना परिसर में मौजूद काली मंदिर के पुरोहित के पुत्र वधू की रिश्तेदार थी. जो माधव माठ में आई थी. इस घटना से उक्त क्षेत्र में मातम पसर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें