झारखंड में मां ने अपने नवजात का किया सौदा, 1 लाख रुपये बरामद, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे, जांच कमेटी गठित

चतरा में एक मां ने अपने नवजात को बेच दिया है. जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली. अधिकारियों ने तुरंत इसे गंभीरता से लिया और पुलिस ने महिला के घर से एक लाख रुपये बरामद किए. बताया जा रहा है कि गरीबी के कारण महिला ने अपने नवजात का सौदा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 6:23 PM
an image

चतरा, दीनबंधु. झारखंड के चतरा जिले में एक मां ने अपनी ममता का सौदा कर दिया है. सूचना मिलते ही इस मामले में जिला प्रशासन रेस हो गया. अधिकारियों की सक्रियता के बाद उसके घर से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. डीसी ने इस मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित की है. एसपी इस केस की जांच करेंगे. पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

चतरा में एक मां ने अपने नवजात को बेच दिया है. जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली. अधिकारियों ने तुरंत इसे गंभीरता से लिया और पुलिस ने महिला के घर से एक लाख रुपये बरामद किए. बताया जा रहा है कि गरीबी के कारण महिला ने अपने नवजात का सौदा किया है. इधर, उपायुक्त ने डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी है. एसपी इस मामले की जांच करेंगे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: चतरा में मां ने नवजात को बेचा, घर से एक लाख रुपये बरामद, जांच कमेटी गठित

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

नवजात को बेचे जाने की खबर मिलते ही अधिकारी एक्टिव हो गए. नवजात को बरामद करने में पुलिस जुट गयी है. इस क्रम में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और अस्पताल में में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इधर, इस घटना के बाद कई तरह की चर्चा तेज है.

Also Read: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:द्वारिका-सोमनाथ दर्शन के लिए 1000 तीर्थयात्री रवाना, ऐसे कर सकते हैं मुफ्त तीर्थ

Exit mobile version