Loading election data...

झारखंड: मदर हैचरी में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, बंधक बनाकर सोने की चेन समेत 14 लाख रुपये की लूट

मदर हैचरी के सेल्समैन हरियाणा के संजीत मान, महेश नंदल की सोने की चेन, हाथ का कड़ा और कर्मी मनोज महतो का लॉकेट भी अपराधियों ने लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही छापामारी अभियान चलाकर तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 4:56 PM
an image

हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग जिले के डेमोटांड़ स्थित मदर हैचरी में हथियारबंद अपराधियों ने रविवार की रात लूट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश अपराधियों ने मदर हैचरी कर्मियों को हाथ-पांव बांधकर पहले बंधक बनाया. इसके बाद सोने की चेन समेत करीब 14 लाख रुपये की लूटपाट की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अपराधियों को अरेस्ट कर लिया और लूट में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

गाड़ी के साथ तीन अपराधी अरेस्ट

मदर हैचरी के सेल्समैन हरियाणा के संजीत मान, महेश नंदल की सोने की चेन, हाथ का कड़ा और कर्मी मनोज महतो का लॉकेट भी अपराधियों ने लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही छापामारी अभियान चलाकर तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. डकैती करने में इस्तेमाल एक बोलेरो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है.

Also Read: नीति आयोग की शासी परिषद् की बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, MSME में अधिकतम 40 फीसदी की जा रही सब्सिडी

14 लाख रुपये की लूट

हैचरी के दो सेल्समैन और एक कर्मी से दो सोने की चेन, एक लॉकेट यानी कुल 125 ग्राम सोना (अनुमानित मूल्य आठ लाख रुपए) और कैश छह लाख रुपये लूटे गए हैं. अपराधियों ने कुल 14 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों से गुप्त स्थान पर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: झारखंड के 8.66 लाख किसानों को नहीं मिल पाएगी 14वीं किस्त की राशि

Exit mobile version