Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सीसीयू में भर्ती झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है. कुछ भी खाने के बाद उन्हें उल्टी होने की शिकायत लगातार जारी है. इस वजह से उन्होंने खाना-पीना भी कम कर दिया है. शुक्रवार को दिन भर वे सोते रहे. स्वास्थ्य कर्मियों ने दवा व भोजन देने के वक्त ही उन्हें उठाया. बता दें कि अपने सेल में कुर्सी से गिरने के कारण संजीव को सिर में व कमर में भी चोट लगी है. ऐसे में बेड से उठने में उन्हें तकलीफ है. वहीं शुक्रवार को मां कुंती देवी अपने पुत्र संजीव से मिलने सीसीयू वार्ड पहुंची. इस दौरान संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह भी उनके साथ थी.
व्हील चेयर पर पहुंची कुंती
व्हील चेयर पर कुंती सिंह को सीसीयू ले जाया गया. करीब एक घंटे तक वह संजीव के साथ रही. बाहर निकलने के दौरान कुंती देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण बेटे का स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहा है. कहा कि वह बेटे का इलाज कराने में सक्षम है. ऐसे में उन्हें संजीव का इलाज दिल्ली, मुंबई आदि बड़े शहर के निजी अस्पताल में कराने की अनुमति मिलनी चाहिए.
धनबाद में इलाज की नहीं व्यवस्था, फिर भी नहीं भेजा जा रहा बाहर
संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि धनबाद में उनके पति के इलाज की व्यवस्था नहीं है. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों ने भी संजीव सिंह को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है. फिर भी सरकार के दबाव में उन्हें बाहर नहीं भेजा जा रहा है. कहा कि इससे पहले जब संजीव की तबीयत बिगड़ी थी. उस दौरान भी सरकार के दबाव में उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं भेजा गया. कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कोर्ट द्वारा संजीव को बेहतर इलाज कराने के लिए बाहर ले जाने की अनुमति मिलेगी. मौके पर जिला महामंत्री नितिन भट्ट, उपाध्यक्ष मानस प्रसुन्न, संजय झा, उमेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी, वरीष्ठ नेता अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे.