16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में मां ने 6 माह के बच्चे को गंगा में फेंका, अस्पताल में भर्ती, महिला गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मां अपने ही छह माह के दुधमुंहे बच्चे को भागीरथी नदी में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पारिवारिक अशांति के बाद एक मां ने अपने ही छह माह के दुधमुंहे बच्चे को भागीरथी नदी में फेंक दिए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. हालांकि गंगा नदी के किनारे ही बैठे कुछ युवकों ने उक्त बच्चे को गंभीर हालत में नदी से बरामद कर उसे अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती किया है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना के जंगीपुर भागीरथी ब्रिज की है. इस घटना में मां द्वारा बच्चे को गंगा में फेंकने के बाद खुद भी सेतु से गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचा लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि महिला बच्चे को गोद में लेकर पुल पर चढ़ गई थी. उसे पुल पर इधर-उधर घूमते देख कुछ लोगों को शक हुआ. इससे पहले कि वे महिला को पकड़ पाते, महिला ने पलक झपकते ही गोद में लिए बच्चे को सेतु के ऊपर से गंगा नदी में फेंक दिया. उस पुल के किनारे एक फेरी क्रॉसिंग है. वहां बैठे युवकों ने यह दृश्य देख दंग रह गए. दो युवक तुरंत गंगा नदी में कूद गए. उन्होंने मल्लाह की मदद से बच्चे को नदी से बाहर निकाला. किसी तरह बच्चे की जान बची. बच्चे को जंगीपुर मंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक बताई है. सूचना मिलने पर रघुनाथगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि महिला का नाम रुकैया बीबी है. उसका घर रघुनाथगंज थाने के मोहलदारपाड़ा में बताया जाता है. पुलिस को शक है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. रघुनाथगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बचाने वाले युवा राजकुमार माहात ने कहा, सोमवार दोपहर हम चार-पांच दोस्त गंगापार के मंदिर में बैठ कर बात कर रहे थे. अचानक मुझे पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. पहले तो मुझे लगा कि यह कोई बोरी हो सकती है. मैंने ऊपर सेतु पर देखा काफी भीड़ थी. दस सेकंड के भीतर मैं बच्चे को नदी में डूबता हुआ देखा. फौरन पानी में कूद पड़ा. महिला ने बेटे को सेतु के ऊपर से गंगा नदी में फेंक दिया था. किसी तरह हमलोग ने बच्चे को नदी से बाहर निकाल कर पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया है.

इस बीच महिला स्वंय भी कूदने का प्रयास की लेकिन पुल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे. उनलोगों ने महिला को कूदने से रोक दिया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक काफी समय से परिवार में उथल-पुथल चल रही थी. पति से संबंध नहीं होने के कारण महिला डिप्रेशन का शिकार थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार महिला ने एक बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. गिरफ्तार महिला को जंगीपुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें