Mothers Day 2020: अपने बच्चों को सिने स्टार बनते नहीं देख पायीं ये मां, फिल्म रिलीज से पहले दुनिया को कहा अलविदा
Mothers Day 2020- किसी भी एक्टर के लिए उसकी पहली फिल्म बहुत महत्वपूर्ण होती है. और वह चाहता है की उसे प्यार करने वाला हर शख्स वह फिल्म देखे. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है, जिनकी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी मां का साथ उनसे हमेशा के लिए छूट गया.
Happy Mother’s Day 2020: आज मदर्स डे है. मां हर इंसान के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होती है. मां हमेशा अपने बच्चों का साथ देती है और जीने का सलीका सिखाती है. बॉलीवुड में ऐसी कई मां है, जिन्होंने अपने बच्चों का साथ हर मोड़ पर दिया और जब बच्चों की कामयाबी देखने की बारी आई तो वो इस दुनिया से ही चली गई. किसी भी एक्टर के लिए उसकी पहली फिल्म बहुत महत्वपूर्ण होती है. और वह चाहता है की उसे प्यार करने वाला हर शख्स वह फिल्म देखे. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है, जिनकी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी मां का साथ उनसे हमेशा के लिए छूट गया. तो इस मदर्स डे पर आपको बताते है ऐसे ही स्टार्स के बारे में…
Also Read: Mothers Day 2020 : देखें मां की कहानी कहती ये बेहतरीन फिल्में
संजय दत्त- नरगिस दत्त
नरगिस दत्त अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा रही हैं. उस वक़्त इन्होंने अपने बेटे संजय को लेकर भी यही सपना देखा होगा कि वो भी एक सफल एक्टर बने. संजय उस समय फिल्म ‘रॉकी’ भी कर रहे थे. ये फिल्म 8 मई 1981 को रिलीज़ लेकिन इस रिलीज से ठीक 5 दिन पहले नरगिस दत्त इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. ये दौर संजय के लिए सबसे खराब था. इससे उभरने के लिए उन्हें बहुत वक़्त लगा.
अर्जुन कपूर- मोना कपूर
अभी कुछ साल पहले की तो बात है जब अर्जुन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ के लिए उन्होंने वजन कम कर अपने आप को फ़िट बनाया था. मां के साथ मिलकर पहली फिल्म के लिए बहुत सी प्लानिंग की गई थी, लेकिन फिल्म रिलीज ठीक कुछ महीने पहले यानी 25 मार्च 2012 को कैंसर के चलते उनकी मोना इस दुनिया से अलविदा कह गई. उनके जाने के बाद 11 मई को अर्जुन की पहली फिल्म रिलीज़ हुई, जो सुपरहिट हुई. लेकिन हर बात मां को बताने वाले अर्जुन अपनी फिल्म की सक्सेस के बारे में नहीं बता पाए.
जान्हवी कपूर –श्रीदेवी
जान्हवी को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश में श्रीदेवी उनसे हमेशा कहती थी कि जिंदगी में बहुत चैलेंज आते हैं, आपको इनका सामना करना पड़ेगा, इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी. जान्ह्वी अपनी मां की लाडली थी, उनके नक्शे कदम पर चलती थी. जान्हवी उनका सपना पूरा करने के लिए बहुत मेहनत कर रही थी, लेकिन शायद ईश्वर को यह मंजूर नहीं था, इसलिए उनकी मां उनके कामयाब होने से पहले ही चली गई. ऐसा ही हाल संजय दत्त और जान्ह्वी के सौतेले भाई अर्जुन कपूर का भी हुआ था. उनके करियर की शुरुआत से पहले ही उनकी मां चल बसी थी.