22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mothers Day 2020: मां को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, मदर्स डे पर इन सेलेब्स ने भी शेयर की तसवीर

Mothers Day 2020: आज मदर्स डे है. आम से लेकर खास लोग आज अपनी मां के साथ तसवीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी मां के प्रति प्यार जता रहे है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी मां से जुड़ी यादें, कविता या इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहा है.

Happy Mothers Day 2020: आज मदर्स डे है. आम से लेकर खास लोग आज अपनी मां के साथ तसवीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी मां के प्रति प्यार जता रहे है. बॉलीवुड सेलेब्स अपनी मां से जुड़ी यादें, कविता या इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे है. इन पोस्ट को फैंस भी खूब पसन्द कर रहे है.

Also Read: Mothers Day 2020: हेमा-ईशा, डिंपल-ट्विंकल समेत ये हैं बॉलीवुड की मशहूर मां-बेटी की जोड़ियां, एक फ्लॉप तो दूसरी सुपरहिट

मदर्स डे पर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी मां तेजी बच्चन की रेयर फोटो शेयर की है. इसके साथ में इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. इसके साथ ही कोरोना से जुड़ा एक जरूरी मेसेज भी पोस्ट किया है. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा है जब आप ठीक नहीं होते थे, वही आपकी तबीयत ठीक करती थी? इस मदर्स डे चलिए वापस उन्हीं पुराने दिनों की ओर लौटते हैं और अपनी परेशानी अपने प्रियजनों से परेशानी शेयर करते हैं. कोरोना से लड़ना है, डरना नहीं है. दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है…हर दिन मदर्स डे है, दुनिया की सबसे खूबसूरत मां मेरी अम्मा जी को समर्पित. इस वीडियो में उनकी मां तेजी बच्चन की तस्वीर भी है.

कंगना रनौत ने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कविता पढ़ती नजर आ रही हैं. कंगना वीडियो में कहती हैं कि आशा के साथ आपकी आंखें चमक उठीं, जब मैं एक कोशिका के रूप में आपके गर्भ में आईं. आपने मुझे जीवन देने के लिए सांस ली, मुझे खून देने के लिए खाना खाया. इसके बाद आपने मुझे खुद से अलग किया और इस दुनिया में ले आईं. आपसे बाहर, आपका एक हिस्सा, आपकी तरह दिखने वाली. मैंने पूरी दुनिया घूमी, लेकिन कहीं भी मुझे आपके गर्भ जैसा प्यार नहीं मिला. मैंने अपने दिल में झांका तो वहां मुझे आप मिली.’

अनन्या पांडे ने मदर्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है. ये उनके बचपन का वीडियो है. इसमें उनसे पूछा जाता है कि तुम दुनिया में सबसे ज्यादा किससे प्यार करती हो, इस पर अनन्या जवाब देती हैं, ‘मम्मा.’ जब उनसे पूछते हैं कि और दूसरे नंबर पर किसे प्यार करती हों, तो क्यूट अनन्या कहती हैं कि किसी को भी नहीं. इसके अलावा अनन्या ने एक और वीडियो शेयर किया और अपनी मां भावना पांडे को विश किया.

विक्की कौशल ने अपनी मां के साथ थ्रोबैक तसवीर शेयर की है. जिसमें वे बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी मां उन्हे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

सोनम कपूर ने सुनीता कपूर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा मम्मा आई लव यू. मैं आपको बहुत मिस करती हूं. मैं आपसे मिलने और आपसे गले मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. हैप्पी मदर्स डे.

अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘लव यू मां.’ अपनी शादी के फंक्शन की तसवीर शेयर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें