Loading election data...

मोतिहारी में सुहागरात के लिए इंतजार करता रहा दूल्हा, भाई के साथ बाइक पर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

मोतिहारी में एक दूल्हा शादी के बाद सुहागरात का इंतजार करता रहा पर उसकी दुल्हन नहीं आई. दरअसल दुल्हन शादी के कुछ घंटों बाद ही भाई के साथ दहेज में मिली बाइक पर रुपयों और जेवरात के साथ भाग गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2022 5:07 PM

बिहार के मोतिहारी में नई नवेली दुल्हन ने एक ऐसा कांड किया है जिसे देख कर लोग हैरान हैं. दुल्हन ने कुछ ऐसा किया की दूल्हा उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा और न ही दूल्हे के परिवार वाले. मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना स्थित धनौजी पंचायत के हरनाथपुर परसौनी गांव में शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन ससुराल वालों को लूट कर फरार हो गई. दुल्हन अपने साथ 4 लाख के जेवर और 1.50 लाख रुपये कैश लेकर बाइक से फरार हुई जिसकी लोगों को कानों कान खबर भी नहीं लगी.

9 मई को हुई थी शादी 

दरअसल 9 मई को ढाका थाना क्षेत्र के परसा निवासी रामनाथ साह की पुत्री मुन्नी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से हरनाथा गांव के जोगी साह के पुत्र आनंद कुमार के साथ हुई थी. शादी के अगले दिन दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ घर पहुंचा था. जिससे घर में उत्सव का माहौल था और लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उसी दिन शाम में दुल्हन का भाई भी अपने दोस्तों के साथ वहां आया था.

भाई के साथ बाइक से फरार 

दूल्हा और उसके परिजनों ने दुल्हन के भाई और उसके दोस्तों का खूब सत्कार किया. जिसके बाद वो दूसरे कमरे में सोने चल गए. वहीं रात में दुल्हन ने मौका देखा और अपने भाई के साथ कैश और जेवर लेकर फरार हो गई.

कैश और जेवर के साथ फरार 

अगले दिन सुबह में जब देखा गया तो दुल्हन घर में मौजूद नहीं थी. साथ ही दुल्हन और उसके दोस्त भी गायब थे. जिसके बाद लोगों ने घर में देखा तो पाया की घर से चार लाख के जेवरात भी गायब है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये कैश और दहेज में मिली बाइक भी घर पर नहीं थी.

घर वालों ने अपने स्तर पर ढूंढा 

घर वालें परेशान होकर कई दिन तक ढूंढते रहे आखिर में जब उन्हें अपने स्तर से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में आवेदन दिया. पीड़ित दूल्हे का कहना है की इस घटना के बाद अब उसका घर से निकालना भी मुश्किल हो गया है अब उसे इंसाफ चाहिए.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा 

मामले में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि दूल्हे के परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की अभी जांच की जा रही है जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version