Bihar News : मोतिहारी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया बवाल
मोतीहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने मौके पर जमकर बवाल काटा. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और नर्स मौके से फरार हो गए थे.
मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में बरियारपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा हैं. परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर हॉस्पिटल से फरार हो गए. वही इस घटना की खबर प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची छतौनी पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया.
मंगलवार को दो पक्षों में हुआ था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी में मंगलवार को दो बच्चों के बीच विवाद हो गया था. बच्चों का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के परिजन आपस में भीड़ गए. और इस दौरान मौके पर जमकर मार पीट हुई थी. जिसमें निजामुद्दीन के सर पर गंभीर चोट लग गई थी.
मंगलवार को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
चोट लगने के बाद परिजनों ने निजामुद्दीन को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने बरियारपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में घायल को भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.
Also Read: Bihar News : जमुई में वज्रपात से दो लोगों की मौत, धान रोपने के दौरान हुआ हादसा
नर्सिंग होम में जम कर उत्पात मचाया
निजामुद्दीन के मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जम कर उत्पात मचाया. इस घटना की जानकारी मिलने पर छतौनी थानाध्यक्ष दल बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे. लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी मौके से फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संदर्भ में छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मृतक के परिजन से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.