12000 से कम दाम में आया 16GB रैम वाला 5G फोन, जानें सारे फीचर्स

Budget Smartphone - मोटोरोला के नये Moto G34 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सेल्फी कैमरे को डिस्प्ले में सेंटर्ड पंच होल कटआउट में जगह दी गई है.

By Rajeev Kumar | December 31, 2023 6:22 PM
an image

Moto G34 5G Review : मोटोरोला ने बजट कैटेगरी में अपना नया स्मार्टफोन Moto G34 5G बाजार में उतार दिया है. खूबियाें के बारे में बात करें, तो यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम चिपसेट और 5000mAh बैटरी से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. अच्छी बात यह है कि नये फोन की कीमत 12 हजार रुपये से भी कम रखी गई है.

Also Read: 15000 से कम में आया नया Oppo A59 5G कैसा स्मार्टफोन है?

Moto G34 5G की खूबियां कैसी हैं?

मोटोरोला के नये Moto G34 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सेल्फी कैमरे को डिस्प्ले में सेंटर्ड पंच होल कटआउट में जगह दी गई है.

मोटोरोला के इस नये फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.

Moto G34 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर के साथ आया है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MYUI 6.0 पर काम करता है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, लेकिन इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम 16GB तक हो जाती है.

मोटो के इस हैंडसेट में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है. फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिला है.

Also Read: 108MP ट्रिपल कैमरा के साथ आया Honor X8b स्मार्टफोन, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल

Moto G34 5G Specifications

  • Display : 6.50 inch

  • Resolution : 1080 x 2400 pixel

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 695

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • OS : Android 12

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 50MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Moto G34 5G की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने Moto G34 5G स्मार्टफोन को स्टार ब्लैक और सी-ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है और चीन में इसकी कीमत RMB 999 (लगभग 11,700 रुपये) है. चीन में इसकी बिक्री 28 दिसंबर से शुरू होगी. कहा जा रहा है कि मोटो इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी जल्द लॉन्च करेगा. मोटो का यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डेब्यू कर सकता है.

Exit mobile version