Moto G84 Price Drop: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोल हरेक बजट में नए फोन को लॉन्च करते रहता है. इन दिनों मोटोरोला एक के बाद एक फोन की कीमतो में कटौती कर रहा है. आपको बता दे कि अब कंपनी ने अपने 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के प्राइस को कम कर दिया है. मोटोरोला कंपनी ने अब अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G84 की कीमत को कम कर दिया है. मोटो का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. लेकिन अब इसे एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट भी मिलने वाला है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम चिपसेट दिया गया है. वहीं इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.
मोटोरोला के इस Moto G84 में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. आपको बता दें कि यह एक pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस डिस्पेले में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी ही है. मोटो का यह फोन 12GB रैम के साथ आता है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. मोटो G84 स्मार्टफोन My UX के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का एक सेंसर दिया गया है. मोटो के इस फोन में IP54 की रेटिंग भी दी गई है. यह फोन 30W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो इसके बैटरी को जल्दी से चार्ज कर देता है.
Also Read: Moto G34 5G हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ है खास
मोटोरोला ने जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, तब इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है. जिसमें ब्लू मार्शमैलो, मिडनाइट ब्लू और वीवा मैजेंटा शामिल है. इसके साथ ही कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से फोन को खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है.
Also Read: Moto Edge 40 vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन है बेहतर?