Loading election data...

MotoGP Bharat 2023: बीआईसी के ट्रैक पर आज से दिखेगा रफ्तार का जादू, राइडर्स बाइक रेस के लिए तैयार

MotoGP Bharat 2023: देश में पहली बार होने जा रही मोटोजीपी भारत रेस के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) तैयार है. शुक्रवार को सुबह नौ बजे से इवेंट शुरू हो जाएगा. राइडर्स भी रेस के लिए तैयार हैं.

By Sandeep kumar | September 22, 2023 7:52 AM

MotoGP Bharat 2023: देश में पहली बार मोटो जीपी भारत बाइक रेस का आगाज आज से हो रहा है. इस रोमांचक बाइक रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर नोएडा में हो रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर 22 से 24 सितंबर तक लोगों को बेहद तेज रफ्तार से दौड़ती हुई बाइक देखने को मिलेंगी. इस इवेंट को देखने के लिए देश-विदेश से कई दिग्गज और तमाम बड़ी हस्तियां आ रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पहले ही आ चुके हैं. ऐसे में बीआईसी के ट्रैक पर सुपर स्पोर्ट्स बाइक की गूंज शुक्रवार से सुनाई देनी शुरू होंगी.

दरअसल, बीआईसी पर फॉम्युला-1 के आयोजन के 10 साल बाद अब एक बार फिर से बड़ा आयोजन हो रहा है. मोटो जीपी (बाइक रेसिंग) से ग्रेनो एक बार फिर से विश्व पटल पर छा जाने को तैयार है. चैंपियन राइडर 1000 सीसी की सुपरबाइक के साथ अपना दमखम दिखाएंगे. ट्रैक पर 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती बाइक्स दर्शकों में जोश भरेंगी. रेस देखने के लिए हजारों विदेश मेहमान पहुंच गए हैं.

बता दें कि मुख्य रेस में 11 टीमों के 22 चैंपियन जौहर दिखाएंगे. इनमें मोटो जीपी के विश्व चैंपियन फ्रांसेस्को बगानिया की बादशाहत को दुनिया के नंबर दो रेसर जे. मार्टिन और तीसरे नंबर पर एम. बेज्जेच्ची समेत अन्य रेसर चुनौती देंगे. दर्शकों को इन विश्व चैंपियन को अपने सामने ट्रैक पर देखना भी रोमांच से भरपूर होगा.

पहले दिन तीनों फार्मेट के रेसर सर्किट पर प्रैक्टिस रेस करेंगे. दूसरे दिन पोल पोजीशन (सबसे आगे) पाने के लिए लोग विश्व भर के चैंपियनों के बीच रफ्तार की जंग होगी. 24 सितंबर को भारत मोटो जीपी की खिताबी दौड़ जीत कर रेसर रफ्तार का रेकॉर्ड बनाएंगे. इसको लेकर अपने- अपने स्तर पर तैयारियां हो रही हैं.

मोटो जीपी के प्रमुख बिंदु

  • 41 टीमें शामिल हो रही हैं

  • 82 राइडर दिखाएंगे दमखम

  • 5.1 किमी. लंबा है रेस ट्रैक

  • 366.1 किमी. प्रति घंटे का है रेकॉर्ड

पार्किंग

पार्किंग का व्यवस्था बीआईसी कैंपस के अंदर किया गया है. वाहन पार्क कराने में गार्ड मदद करेंगे. टिकट खरीदते समय पार्किंग का भी विकल्प मिल जाता है. हर स्टैंड के करीब पार्किंग है. इसके अलावा तीन पार्किंग बाहर बनाई गई हैं. पार्किंग का पास नहीं है तो सर्किट के बाहर सी-1, 2 व सी 3 के नाम से बी पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकते हैं. ये गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास हैं.

शटल सर्विस

बता दें कि 11 रूटों पर आज सुबह 7 बजे से शटल चलेंगी. नोएडा, ग्रेनो, दिल्ली, फरीदाबाद से ये शटल 24 सितंबर तक मिलेंगी.

इवेंट देखने जा रहे हैं तो ध्यान रखें

ईयर बड लेकर जाएं, क्योंकि बाइक से निकलने वाली 125 डेसिबल तक की तेज आवाज से कानों में दिक्कत हो सकती है.

इन पर होगा दारोमदार

  • मोटो-2, मोटो-3 और मोटो जीपी तीन प्रकार की रेस होंगी. मोटो जीपी में 11 टीमों के 22 राइडर पर निगाहें होंगी.

  • इस समय मोटो जीपी के विश्व चैंपियन फ्रांसेस्को बगानिया हैं जो 2022 सीजन के विश्व चैंपियन रहे हैं.

यहां बुक करें टिकट

मोटोजीपी बाइक रेस देखने के शौकीन लोग इस वेबसाइट https//bookairportcab.com/motogp से टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि 800 रुपये, 10 हजार और 40 हजार रुपये के टिकट नहीं मिल पाएंगे. इनकी बिक्री हो चुकी है. 2500 रुपये की टिकट, 6000, 8000, 15000, 20000, 25000, 30000 और 1.80 लाख रुपये के टिकट अभी मिल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version