Loading election data...

Motorola G24 Power Review: 9 हजार वाला सस्ता फोन सबकी कर देगा छुट्टी, एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स

Motorola G24 Power Review - मोटो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में सामने की तरफ पंच होल नॉच डिजाइन दिया गया है, जो इस बजट में बेहद खास फीचर बन जाती है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 1, 2024 6:04 PM
an image

Motorola G24 Power Review: मोटोरोला ने अपने जी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए मोटो जी 24 भारत में बहुत ही किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. आज इस लेख में आपको इश फोन का रिव्यू देने वाले है. इस रिव्यू में आपको फोन के कैमरा से लेकर फोन को परफॉर्मेंस तक की जानकारी मिलेगी. इसके लिए बने रहें इस लेख के अंत तक.

डिस्प्ले

मोटो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में सामने की तरफ पंच होल नॉच डिजाइन दिया गया है, जो इस बजट में बेहद खास फीचर बन जाती है. यह IP52 वॉटर रिपेलेंट डिज़ाइन के साथ आता है.

Also Read: Moto Edge 40 vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन है बेहतर?
कैमरा

मोटो के इस फोन के फोटोग्राफी को इंहांस करने के लिए पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50एमपी प्राइमरी सेंसर और मैक्रो शॉट्स लेने के लिए 2एमपी का एक और सेंसर दिया गया है. वही इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है.

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. वही इस फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो इस बजट में काफी खास है. क्योंकि फ्लैगशिप डिवाइसेज में भी इतना ज्यादा बैटरी नहीम मितला. इसी वजह से कंपनी ने इस फोन को पावर का नाम दिया है. इसको चार्ज करने के लिए 33 वार्ट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है.

Also Read: Moto G34 5G हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ है खास
अन्य फीचर्स

मोटो जी24 पावर फोन में डॉली एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एफएम रेडियो का भी सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में, मोटो जी24 पावर 4जी, ब्लूटूथ 5.0 और एक डुअल नैनो सिम + माइक्रोएसडी कार्ड सेटअप के सपोर्ट के साथ आता है जो स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाने में मदद कर सकता है. यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है.

मोटो G24 पावर कीमत

मोटो G24 पावर के 4GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹8,999 है जबकि 8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹9,999 है. बजट स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू शामिल है. यह 7 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला डॉट इन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. दिलचस्प बात यह है कि मोटोरोला पुराने डिवाइस पर 750 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है, जिससे बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत घटकर 8,249 रुपये हो जाएगी.

Also Read: Motorola ने उतारे 2 सस्ते स्मार्टफोन, 10 हजार के बजट में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

Exit mobile version