20,000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा 2 स्क्रीन और 32MP कैमरा वाला Motorola स्मार्टफोन, जानें क्या है डील

20,000 Discount on Motorola Razr 40 Ultra - मोटोरोला Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पिछले साल 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इसे 20,000 सस्ता करके अमेजन पर 69,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 29, 2024 11:02 AM
an image

20,000 Discount on Motorola Razr 40 Ultra: स्मार्टफोन का डिस्प्ले इतना आगे आ जाएगे कि फोन का डिस्प्ले फोल्ड होने लगेगा, 10 साल पहले किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. लेकिन अब फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स का बड़ा मार्केट तैयार हो चुका है और ज्यादातर फोल्डेबल फोन्स प्रीमियम प्राइस पर आते हैं. फोल्डेबल फोन्स में कुछ गिने-चुने ही प्लेयर मार्केट में मौजूद हैं. फोल्डेबल फोन्स मार्केट में Samsung के अलावा Motorola के पास फोल्डेबल डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब मोटोरोला का क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन अब 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ( Amazon) पर मोटोरोला का पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra ग्राहकों के लिए बंपर डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इस फोन का जिस्प्ले 165Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Motorola Razr 40 Ultra स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इसके फोटोग्राफी को एंहांस करने के लिए बैक पैनल पर 12MP का मेन कैमरा OIS के साथ और 13 MP अल्ट्रा-वाइड+ मैक्रो सेंसर वाला सेटअप LED फ्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 32MP सेल्फी कैमरा और कवर पर 8MP कैमरा मिलता है. इस फोन में IP52 की रेटिंग भी दी गई है. इस फोन के पावर देने के लिए 3800mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है.

Also Read: Moto G34 5G Review: 12 हजार रुपये की रेंज में आया मोटोरोला का नया फोन कैसा है? जानें हर एक डीटेल
डिस्काउंट के बाद Motorola Razr 40 Ultra की कीमत

मोटोरोला Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पिछले साल 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इसे 20,000 सस्ता करके अमेजन पर 69,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसके अलावा Bandhan Bank Debit Card से खरीदारी के समय भुगतान करने पर 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इस फोन के खरीदारी के समय पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो मोटोरोला के इस फोन पर 41,250 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है. ध्यान रहें कि डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. यह फोन चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. जिसमें पीच फज, ग्लेशियर ब्लू, इन्फाइनाइट ब्लैक और वीवा मजेंटा शामिल है.

Also Read: Moto Edge 40 vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन है बेहतर?

Exit mobile version