12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

David Beckham के साथ मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर ने शेयर किया स्पेशल फोटो, रणवीर सिंह का कमेंट हो रहा वायरल

एक्ट्रेस मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर ने डेविड बेकहम के साथ तसवीर पोस्ट की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फोटो पर रणवीर सिंह का कमेंट फैंस का ध्यान खींच रहा है.

बंगाली बाला मौनी रॉय सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में लगातार अपडेट देती रहती है. मौनी ने पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम के साथ तसवीरें पोस्ट की हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी डेविड के साथ तसवीर पोस्ट की हैं.

मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर दोहा, कतर में हैं और F1 टूर्नामेंट में फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम से मिले. मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, अभी क्या हुआ. साथ में आखों में दिल वाला इमोजी भी बनाया. नागिन एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है.

नागिन एक्ट्रेस की इस तसवीर पर कमेंट्स की बौछार आ गई. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा, oooo. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने लिखा, वाह. दिशा परमार और अनुषा दांडेकर ने इमोजी बनाकर कमेंट किया. अदा खान ने हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया. कई यूजर्स ने फोटो पर फायर इमोजी बनाया.

Also Read: The Kapil Sharma Show: नन्ही फैन की इस रिक्वेस्ट को मना नहीं कर पाए कपिल शर्मा, ऐसे पूरी की बच्ची की विश

वहीं, एक्टर मृणाल ठाकुर ने भी डेविड बेकहम के साथ फोटो शेयर की. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, और यह हुआ! अब तक की सबसे अच्छी रात. तसवीर में दोनों कैमरे को देखकर स्माइल कर रहे है. तसवीर वायरल होते ही फैंस से लेकर सेलेब्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.

इस फोटो पर रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा, सेक्स गॉड. कई अन्य सेलेब्स ने भी इसपर कमेंट किया. बता दें कि हाल ही में मृणाल ठाकुर की फिल्म धमाका रिलीज हुई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट हैं. पिछली बार एक्ट्रेस फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफान में नजर आई थी.

Also Read: मांग में टीका-आंखों में काजल, लाल जोड़े में Mouni Roy के ब्राइडल लुक पर थमी फैंस की निगाहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें