13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बनने वाली हैं मौनी रॉय? बेबी प्लानिंग पर ये क्या बोल गई ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम एक्ट्रेस, यहां जानें सबकुछ

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय विलेन के किरदार में दर्शकों द्वारा पसन्द की जा रही है. इस बीच मौनी रॉय ने बेबी प्लानिंग पर बात की. मौनी ने इसी साल जनवरी में सूरज नांबियार संग शादी की थी. उनकी शादी में उनके परिवार वाले औऱ उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

मौनी रॉय हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई, जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में मौनी विलेन के रोल में छा गई. इस बीच नागिन एक्ट्रेस लागतार अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस की नींद उड़ा रही है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग गोवा में सात फेरे लिए थे. इस बीच उनके चाहने वाले ये जानना चाहते है कि वो कब मां बनेगी. इसपर एक्ट्रेस ने बात की है.

मौनी रॉय मां बनने वाली है?

मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है. हालांकि बीच-बीच में उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में बेबी प्लानिंग पर बात की. उन्होंने कहा, उनके परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जिसने यह सुझाव दिया हो कि उन्हें एक बच्चे के बारे में सोचना चाहिए.

मौनी रॉय ने कही ये बात

मौनी रॉय ने कहा, जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा है, उससे हर कोई बेहद सपोर्टिव और खुश है. मौनी ने कहा, सूरज के साथ उसकी शादी को सिर्फ 8 महीने हुए है और इस समय बेबी प्लानिंग उनके दिमाग में नहीं है. गौरतलब है कि गोवा में मौनी और सूरज ने अपने करीबी दोस्तों औऱ परिवार वालों के बीच शादी की.

Also Read: Mouni Roy: मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग किया Liplock, तसवीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
मौनी रॉय का लेटेस्ट वीडियो

मौनी रॉय ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पिंक स्टाइलिश ड्रेस में दिख रही है. मौनी के हाथ में ग्लास है और वो डांस कर रही है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स काफी कमाल के लग रहे है. बता दें कि वो इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही है. इसपर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है.

ब्रह्मास्त्र की कमाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. पहले दिन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 75 करोड़ हुआ था. पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 150.50 करोड़ हो गया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये मूवी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें