गर्भवती महिलाओं के लिए चलेगा आंदोलन, भावी पीढ़ी के निर्माण पर होगा जोर, गायत्री परिवार की गोष्ठी में हुई चर्चा
jharkhand news: गढ़वा में अखिल विश्व गायत्री परिवार की वार्षिक गोष्ठी संपन्न हुई. इस मौके पर 'आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' कार्यक्रम से अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया, ताकि अच्छी भावी पीढ़ी का निर्माण हो सके.
Jharkhand news: अखिल विश्व गायत्री परिवार, गढ़वा जिला इकाई द्वारा वार्षिक गोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में संपन्न हुई. इसमें पिछले साल के कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्ष 2022 के लिए कार्य योजना बनायी गयी. इसमें मुख्य रूप से यज्ञ के माध्यम से जिले के सभी क्षेत्रों में देश की प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रचार करते हुए लोगों को यज्ञीय जीवन शैली एवं जीवन जीने की कला से अवगत कराया जायेगा.
इस क्रम में आगामी 29 अप्रैल से दो मई, 2022 तक भवनाथपुर में चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया जायेगा. इसके अलावे कम से कम 25 स्थलों पर एक कुंडीय से लेकर 9 कुंडीय यज्ञ किया जायेगा. इसके अलावे विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, नशामुक्ति आंदोलन, पौधरोपण, योग शिविर, विविध संस्कार, स्वच्छता अभियान जैसे गायत्री परिवार के आंदोलनों को चलाने का निर्णय लिया गया.
गोष्ठी में कोरोना महामारी के कारण पिछले साल सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाधित हो जाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए इस साल कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सभी तरह के आंदोलनों को गति देने का निर्णय लिया गया.
गोष्ठी में संतन मिश्र ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. महिला मंडल की जिला प्रभारी शोभा पाठक ने शांतिकुंज द्वारा चलाये जा रहे आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम से अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को जोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि संस्कार परंपरा के माध्यम से हम एक अच्छी भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं. इसके लिए हमें पुंसवन संस्कार से ही शुरुआत करनी होगी.
गोष्ठी में नगरउंटारी से अजीत चौबे और ललसू राम, रमना से उमेश कुमार, मेराल से घनश्याम पांडेय, गढ़वा प्रखंड से अखिलेश कुशवाहा आदि ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया. वित्त प्रबंधन ट्रस्टी संजय सोनी ने आर्थिक अनुशासन पर प्रकाश डाला. गोष्ठी में इंटर्नशीप में आये देवसंस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार की छात्रा सुप्रिया दूबे एवं अभिनव पांडेय ने उनके माध्यम से योग एवं यज्ञीय जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए जिले में अधिक से अधिक कार्यक्रम कराने की अपील की.
गोष्ठी में पूर्व ट्रस्टी कदवा निवासी जवाहर प्रसाद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. इस मौके पर सरयू चंद्रवंशी, कृष्ण कुमार मेहता, दिलीप तिवारी, आलोक रंजन दूबे, प्रभुदयाल प्रजापति, मिथिलेश कुशवाहा, राजेश ठाकुर, वृंदा ठाकुर, डॉ सुनील विश्वकर्मा, रंजीत केसरी, अरूण पांडेय, अनिल विश्वकर्मा, अनिता देवी, सुनंदा दूबे, प्रिंयका देवी, चंपा देवी आदि उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.